देश

अंतरराष्ट्रीय विवाद: ग्रीनलैंड टैरिफ पर ट्रंप की चेतावनी, नीदरलैंड्स ने बताया ‘ब्लैकमेल’

ग्रीनलैंड को समर्थन देने पर ट्रंप की टैरिफ योजना पर नीदरलैंड्स की कड़ी आपत्ति। डच विदेश मंत्री ने इसे ‘ब्लैकमेल’ बताया, यूरोपीय यूनियन ने अमेरिका-यूरोप संबंधों पर खतरे की चेतावनी दी।

नीदरलैंड्स के विदेश मंत्री डेविड वैन वील ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस योजना की तीखी आलोचना की है, जिसमें ग्रीनलैंड को समर्थन देने वाले आठ यूरोपीय देशों पर टैरिफ लगाने की बात कही गई है। डच टेलीविजन करंट अफेयर्स शो WNL Op Zondag** पर वैन वील ने इस कदम को “ब्लैकमेल”, “समझ से बाहर” और “अनुचित” बताया तथा इसे रद्द कराने के प्रयास तेज करने की जरूरत पर जोर दिया।

धमकियों के बावजूद नीदरलैंड्स नहीं बदलेगा रुख

विदेश मंत्री ने स्पष्ट किया कि धमकियों के बावजूद नीदरलैंड्स, नाटो अभ्यास की तैयारियों के तहत ग्रीनलैंड भेजे गए दो सैन्य कर्मियों को वापस नहीं बुलाएगा। उन्होंने कहा कि वास्तविक ऑपरेशन शुरू होने पर नीदरलैंड्स और सैनिक भेज सकता है, हालांकि उनकी संख्या पर अभी निर्णय नहीं हुआ है।

दावोस में बढ़ेगी कूटनीतिक सरगर्मी

यूरोपीय नेता इस सप्ताह वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के लिए दावोस पहुंचेंगे, जिसमें ट्रंप के शामिल होने की भी उम्मीद है। वैन वील ने कहा कि वहां व्यापक कूटनीतिक तैयारी की जरूरत है और प्राथमिकता इस “बेतुके प्रस्ताव” को खत्म करना है।

यूरोपीय यूनियन की चेतावनी, रिश्तों पर संकट की आशंका

यूरोपीय यूनियन ने चेतावनी दी है कि प्रस्तावित टैरिफ अमेरिका-यूरोप संबंधों को कमजोर कर सकता है। आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि ट्रंप द्वारा घोषित 10 प्रतिशत टैरिफ “खतरनाक गिरावट” को जन्म दे सकता है।

ट्रंप का ऐलान: 1 फरवरी से टैरिफ, जून तक 25% की चेतावनी

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा कि 1 फरवरी से ग्रीनलैंड में सैनिक भेजने वाले देशों के सभी सामानों पर टैरिफ लागू होंगे। यदि जून तक ग्रीनलैंड “नहीं खरीदा गया”, तो टैरिफ 25 प्रतिशत तक बढ़ाया जाएगा।

डेनिश मिशन के तहत डच तैनाती

नीदरलैंड्स के रक्षा मंत्री रूबेन ब्रेकेलमैन ने बताया कि देश डेनिश मिशन के हिस्से के रूप में ग्रीनलैंड में दो सैन्य कर्मियों को भेज रहा है, जिसे संभावित नाटो अभ्यास की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button