उत्तर प्रदेश

धर्म और आस्था की रक्षा का सर्वोच्च उदाहरण: सिख गुरुओं का बलिदान अतुलनीय—योगी आदित्यनाथ

लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर वीर बाल दिवस का आयोजन। सीएम योगी आदित्यनाथ ने साहिबजादों के बलिदान को किया नमन, सिख गुरुओं के त्याग और बलिदान से नई पीढ़ी को प्रेरित करने का आह्वान।

लखनऊ. सिख गुरु गुरु गोबिन्द सिंह के साहिबजादों के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कीर्तन समागम का आयोजन किया गया, जिसमें सिख गुरुओं के साथ गुरु गोबिन्द सिंह के साहिबजादों — बाबा अजित सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह — को नमन किया गया। इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “हमें अपनी गति को प्रगति की ओर ले जाना है, दुर्गति की ओर नहीं।”

सिख गुरुओं का इतिहास भक्ति और शक्ति का अद्भुत संगम

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सिख गुरुओं का इतिहास भारत में भक्ति और शक्ति के अद्भुत तेज का इतिहास है। उन्होंने पाखंड के खिलाफ आवाज उठाई और मानवता की रक्षा के लिए कार्य किया।

उन्होंने कहा, “उस समय साधन नहीं थे, लेकिन साधना से सिद्धि का प्रभाव उन्होंने दिखाया। धर्म की रक्षा के लिए सिख गुरुओं का सर्वोच्च बलिदान आज भी प्रेरणा देता है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि वीर बाल दिवस का यह आयोजन गुरु परंपरा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है। गुरु गोबिन्द सिंह के 550वें प्रकाश पर्व के दौरान ही यह संकल्प लिया गया था कि वीर बाल दिवस को व्यापक रूप से मनाया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने सिख समाज की भावना को दिया राष्ट्रीय सम्मान

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश के सिखों की आवाज को सुना और उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए वीर बाल दिवस को राष्ट्रीय समारोह के रूप में प्रारंभ किया।

उन्होंने कहा कि साहिबजादों के इतिहास को सामने लाकर नई पीढ़ी को प्रेरित करने का कार्य किया गया है। उस दौर में प्रचार के आधुनिक साधन नहीं थे, फिर भी सिख गुरुओं ने समाज, स्वदेश और स्वधर्म के लिए कार्य करने का मार्ग चुना।

औरंगजेब को इतिहास ने भुलाया, गुरुओं का बलिदान अमर

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जिस दुष्ट औरंगजेब ने गुरु तेगबहादुर को चुनौती दी थी, उसने उन्हें सामान्य मनुष्य समझने की भूल की।
उन्होंने कहा, “आज 140 करोड़ का भारत और दुनिया भर में बसे सनातनी और सिख गुरु तेगबहादुर के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर रहे हैं, जबकि औरंगजेब को याद करने वाला कोई नहीं है।”

उन्होंने बताया कि आज देशभर में वीर बाल दिवस के कार्यक्रम हो रहे हैं। स्कूलों में निबंध लेखन और विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अभियानों के तहत भी वीर बाल दिवस के आयोजन हो रहे हैं।

अनेक गणमान्य लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, असीम अरुण, आरएसएस के प्रांत प्रचारक कौशल, एमएलसी महेन्द्र सिंह, पवन सिंह चौहान, सरदार गुरुविंदर सिंह छाबड़ा, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं गृह संजय प्रसाद सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button