धर्म

घर की ऊर्जा हो रही नकारात्मक? वास्तु दोष पहचानने के आसान तरीके

घर में क्लेश, तनाव और धन की समस्या का कारण हो सकता है वास्तु दोष। जानें इसके संकेत, कारण और आसान उपाय, जिनसे नकारात्मक ऊर्जा दूर हो सकती है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की ऊर्जा का सीधा असर व्यक्ति के स्वास्थ्य, मानसिक शांति और आर्थिक स्थिति पर पड़ता है। अगर घर में वास्तु दोष मौजूद हो, तो इसके कुछ साफ संकेत मिलने लगते हैं, जिन्हें अनदेखा करना आगे चलकर बड़ी समस्याओं का कारण बन सकता है। ऐसे में समय रहते वास्तु दोष के लक्षण पहचानकर सही उपाय करना बेहद जरूरी माना जाता है।

घर में वास्तु दोष होने पर मिलते हैं ये संकेत

  • बिना किसी ठोस कारण के घर में लगातार क्लेश बना रहना
  • कड़ी मेहनत के बावजूद तरक्की न मिलना
  • परिवार के सदस्यों में तनाव और चिड़चिड़ापन
  • घर के लोगों का बार-बार बीमार पड़ना
  • धन से जुड़ी परेशानियां, खर्च बढ़ना या पैसा न टिकना

वास्तु दोष के प्रमुख कारण

  • वास्तु शास्त्र में घर की कुछ छोटी-छोटी लापरवाहियों को भी बड़े दोष का कारण माना गया है—
  • टपकता हुआ नल: आर्थिक नुकसान और धन के अपव्यय का संकेत
  • घर के वे कोने जहां प्राकृतिक रोशनी नहीं पहुंचती, वहां नकारात्मक ऊर्जा का जमाव
  • ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में टॉयलेट होना
  • घर और मुख्य द्वार की साफ-सफाई का अभाव
  • बंद खिड़कियां और हवा का सही प्रवाह न होना

वास्तु दोष से मुक्ति के आसान और प्रभावी उपाय

  • घर में वास्तु शांति पाठ करवाएं
  • शाम के समय कपूर जलाकर पूरे घर में घुमाएं
  • मुख्य द्वार और तुलसी के पास घी का दीपक जलाएं
  • नकारात्मकता बढ़ने पर नमक मिले पानी से पोछा लगाएं
  • दिन में कुछ समय के लिए खिड़कियां और दरवाजे खुले रखें
  • शौचालय का दरवाजा हमेशा बंद रखें
  • इन उपायों को नियमित रूप से करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और वास्तु दोष से राहत मिलने लगती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button