वरुण बोले—दिलजीत ने तोड़ दी सारी हदें: ‘बॉर्डर 2’ के लिए जबरदस्त मेहनत
बॉर्डर 2 को लेकर वरुण धवन ने दिलजीत दोसांझ की जमकर तारीफ की। वरुण बोले—दिलजीत ने फिल्म के लिए खून-पसीना बहाया है। फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने अपनी आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर को-स्टार दिलजीत दोसांझ की जमकर तारीफ की है। वरुण का कहना है कि दिलजीत ने इस देशभक्ति फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है और अपने किरदार को पूरी ईमानदारी से निभाया है।
टीज़र लॉन्च में नहीं पहुंचे दिलजीत, वरुण ने की खुलकर तारीफ
हाल ही में फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का दमदार टीज़र रिलीज किया गया, जिसमें देशभक्ति और जांबाज़ी से भरपूर कहानी की झलक देखने को मिली। टीज़र लॉन्च इवेंट में वरुण धवन मौजूद थे, जबकि दिलजीत दोसांझ किसी कारणवश इसमें शामिल नहीं हो सके। इसके बावजूद वरुण ने मंच से दिलजीत की मेहनत और समर्पण की खुलकर सराहना की।
“दिलजीत ने इस फिल्म के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया”
वरुण धवन ने कहा, “दिलजीत ने फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के लिए अपना खून-पसीना बहाया है। वह इस फिल्म में पीवीसी (परमवीर चक्र) विजेता का किरदार निभा रहे हैं। मैं उनकी ओर से भी सभी का धन्यवाद करता हूं।” वरुण के इस बयान से साफ है कि फिल्म में दिलजीत का रोल बेहद अहम और भावनात्मक होने वाला है।
देशभक्ति से भरपूर ‘बॉर्डर 2’
‘बॉर्डर 2’ के टीज़र में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी देश की रक्षा के लिए दुश्मनों से लड़ते नजर आते हैं। फिल्म में जंग के मैदान, वीरता और बलिदान की झलक दर्शकों को रोमांचित करती है।
रिलीज डेट और निर्देशन
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह बहुप्रतीक्षित देशभक्ति फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।




