उत्तर प्रदेशराज्य

केवल जश्न नहीं, रणनीतिक मंच है यूपी दिवस: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

यूपी दिवस-2026 को वैश्विक स्तर पर मनाने की तैयारी। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर देश-विदेश में होंगे आयोजन, संस्कृति, विरासत और विकास यात्रा का भव्य प्रदर्शन।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की स्थापना की स्मृति में मनाया जाने वाला यूपी दिवस-2026 इस बार और अधिक व्यापक, भव्य एवं वैश्विक स्वरूप में आयोजित किया जाएगा। योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि 24 से 26 जनवरी 2026 तक प्रस्तावित तीन दिवसीय समारोह के अंतर्गत राजधानी लखनऊ में मुख्य आयोजन के साथ-साथ प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयों, देश के सभी राजभवनों और विदेशों में स्थित भारतीय दूतावासों में भी यूपी दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

प्रवासी यूपीवासियों को जोड़ेगा यूपी दिवस

गुरुवार को तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के नागरिक आज देश-दुनिया के अनेक हिस्सों में अपनी पहचान बना चुके हैं। यूपी दिवस ऐसा अवसर बने, जो प्रवासी उत्तर प्रदेशवासियों को उनकी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़े।

इसके लिए सभी राजभवनों से समन्वय स्थापित कर आयोजन सुनिश्चित किए जाएं। इन कार्यक्रमों में प्रदेश सरकार के मंत्रीगण प्रवासी यूपीवासियों से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री ने विदेशों में भारतीय दूतावासों के माध्यम से भी यूपी दिवस आयोजन के लिए संवाद बनाने के निर्देश दिए।

संस्कृति, विरासत और विकास यात्रा का वैश्विक प्रदर्शन

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी दिवस केवल औपचारिक उत्सव नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक चेतना, आर्थिक शक्ति और विकास यात्रा को वैश्विक मंच पर प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने का माध्यम है। सभी आयोजन गरिमामय, सुव्यवस्थित, नवाचारयुक्त और व्यापक जनभागीदारी से युक्त होने चाहिए।

प्रतियोगिताएं, फिल्में और सम्मान समारोह

मुख्यमंत्री ने जनपद, मंडल और राज्य स्तर पर गायन, नृत्य, वादन और नाट्य प्रतियोगिताओं के आयोजन पर विशेष जोर दिया। जनपद स्तरीय समारोहों में जिले की विकास यात्रा पर केंद्रित विशेष फिल्में भी प्रदर्शित की जाएंगी।

यूपी दिवस के अवसर पर ‘उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान’, ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान’ और ‘माटी कला बोर्ड सम्मान’ प्रदान किए जाएंगे। उद्यमियों, खिलाड़ियों, महिलाओं, चिकित्सकों, वैज्ञानिकों और प्रगतिशील किसानों को सम्मानित कर प्रदेश की प्रतिभा और परिश्रम को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दी जाएगी।

ऐतिहासिक-वैचारिक विरासत पर नाट्य मंचन

प्रदेश की ऐतिहासिक और वैचारिक विरासत को जनमानस से जोड़ने के लिए धरती आबा बिरसा मुंडा, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, सरदार वल्लभभाई पटेल, वंदे मातरम्–आनंद मठ और अहिल्याबाई होल्कर से जुड़े नाट्य मंचनों का आयोजन किया जाएगा। भारतेंदु नाट्य अकादमी द्वारा वंदे मातरम् रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने पर आनंद मठ आधारित विशेष प्रस्तुति दी जाएगी।

युवा शक्ति और आधुनिक तकनीक का संगम

युवाओं और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के छात्र ‘वंदे मातरम्’ तथा ‘विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश’ थीम पर नृत्य-नाटिकाएं प्रस्तुत करेंगे।

आधुनिक तकनीक के माध्यम से 3-डी और फाइबर मॉडल, वर्चुअल रियलिटी, 360 डिग्री टूर, लघु फिल्में, क्विज प्रतियोगिताएं और छायाचित्र प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी।

जनउत्सव के रूप में मनाया जाएगा यूपी दिवस

यूपी दिवस को जनउत्सव का स्वरूप देने के लिए ओपन माइक, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली थियेटर, रंगोली, पारंपरिक परिधान प्रतियोगिता, पाक-कला प्रतियोगिता और कला ग्राम जैसे आयोजन होंगे। आगरा, किराना, बनारस, हरिहरपुर, लखनऊ और रामपुर, बदायूं जैसे प्रतिष्ठित संगीत घरानों की विशेष प्रस्तुतियां भी होंगी।

सीएम योगी का संदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी दिवस-2026 प्रदेश की पहचान, आत्मगौरव और विकास यात्रा का प्रभावशाली प्रतीक बने। सभी कार्यक्रम समयबद्ध, समन्वित और उच्च गुणवत्ता के हों, ताकि यह आयोजन स्मरणीय और प्रेरणादायी जनउत्सव के रूप में स्थापित हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button