UGC नियमों पर विवाद: कांग्रेस के सवाल, BJP की दोहरी जीत?
UGC Rules 2026 को लेकर विवाद के बीच कांग्रेस नेता उदित राज ने दावा किया कि इस पूरे विरोध से भाजपा को डबल राजनीतिक फायदा हो सकता है और इसके पीछे एक बड़ी साजिश छिपी है।

नई दिल्ली. यूजीसी रूल्स 2026 को लेकर देशभर में चल रहे विरोध के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तर पश्चिम दिल्ली के पूर्व सांसद उदित राज ने भारतीय जनता पार्टी को इससे होने वाले राजनीतिक लाभ को लेकर गंभीर आशंका जताई है। उन्होंने दावा किया कि इस पूरे विवाद से भाजपा को “डबल फायदा” हो सकता है और इसके पीछे एक सुनियोजित साजिश भी हो सकती है।
उदित राज ने कहा कि यूजीसी के नए नियमों के खिलाफ जो विरोध देखने को मिल रहा है, उसमें बड़ी संख्या में सवर्ण वर्ग के लोग शामिल हैं, जो अधिकतर भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्थक हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि विरोध के बावजूद यही वर्ग अंततः भाजपा को ही वोट देगा।
कांग्रेस नेता ने कहा कि एक तरफ जनरल कैटेगरी के छात्र और सवर्ण समाज विरोध कर रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर दलित, ओबीसी और आदिवासी वर्ग यूजीसी के नए नियमों से संतुष्ट दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा, “इस पूरे मामले में भाजपा को हर हाल में फायदा होता दिख रहा है—चित भी उनका, पट भी उनका।”
उदित राज ने यह भी आरोप लगाया कि यूजीसी रूल्स के खिलाफ उठ रही आवाजें भी कहीं न कहीं भाजपा की रणनीति का हिस्सा हो सकती हैं। उन्होंने वाराणसी में मंदिरों को तोड़े जाने के मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि उन घटनाओं पर बड़े पैमाने पर विरोध नहीं हुआ। यदि गैर-भाजपा सरकार होती, तो संभवतः देशभर में तीखा विरोध देखने को मिलता।
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “क्या अब दलित, ओबीसी और आदिवासी हिंदू नहीं रहे?” और इशारों-इशारों में यह आरोप लगाया कि सामाजिक वर्गों को आपस में बांटने की कोशिश की जा रही है।




