स्मोकिंग विवाद में टीएमसी सांसद का बचाव: एक सिगरेट से कुछ नहीं होता— बयान ने बढ़ाई गर्मी
संसद भवन के अंदर टीएमसी सांसद द्वारा ई-सिगरेट पीने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब पार्टी के वरिष्ठ नेता सौगत रॉय संसद भवन परिसर के बाहर सिगरेट पीते हुए नजर आए।

नई दिल्ली. संसद भवन के अंदर टीएमसी सांसद द्वारा ई-सिगरेट पीने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब पार्टी के वरिष्ठ नेता सौगत रॉय संसद भवन परिसर के बाहर सिगरेट पीते हुए नजर आए। दिल्ली प्रदूषण पर चल रही बहस के बीच उनका यह कदम चर्चा का विषय बन गया। खुद को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा—“एक सिगरेट से क्या होगा।”
ई-सिगरेट विवाद से शुरू हुई बहस
गुरुवार को एक टीएमसी सांसद के सदन के अंदर ई-सिगरेट पीते देखे जाने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा अध्यक्ष का ध्यान इस ओर आकर्षित किया था। हालांकि, उस सांसद का नाम अभी भी सामने नहीं आया है। सौगत रॉय का संसद भवन के बाहर सिगरेट पीना इसी विवाद को और गर्माता दिख रहा है।
केंद्रीय मंत्रियों ने ली चुटकी
सौगत रॉय सिगरेट पीते दिखे तो केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और गिरिराज सिंह ने उनकी अच्छी-खासी खिंचाई की। दोनों ने कहा—
“दादा, आप अपना और हमारा स्वास्थ्य खतरे में क्यों डाल रहे हो?”
इसके बाद सौगत रॉय ने मीडिया से बातचीत में इसे मामूली मुद्दा बताया और कहा— “सदन के अंदर सिगरेट पीना प्रतिबंधित है, लेकिन बाहर खुले स्थान पर कोई रोक नहीं है।”
भाजपा पर पलटवार: “हमारी एक सिगरेट से कुछ नहीं होगा”
सौगत रॉय ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि यह मुद्दा राजनीतिक रूप से उछाला जा रहा है। उन्होंने कहा— “भाजपा आरोप लगा रही है, जबकि इन्हीं की सरकार में दिल्ली में सबसे ज्यादा प्रदूषण है। उन्हें प्रदूषण कम करने पर ध्यान देना चाहिए। हमारी एक सिगरेट से कुछ नहीं होने वाला।”
उन्होंने पत्रकारों से भी सवाल किया— “भाजपा के मंत्री ने कुछ कह दिया और आप उसे ऐसे सपोर्ट कर रहे हैं, जैसे वही सच है। यह पूरा सच नहीं है।”



