अमेरिका ने फिर जताया भरोसा—क्वाड गठबंधन रहेगा मजबूत और सक्रिय: रुबियो
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि अमेरिका ‘क्वाड’ के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और आने वाले वर्षों में इस समूह को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा।
न्यूयॉर्क/वाशिंगटन. अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि अमेरिका ‘क्वाड’ के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और आने वाले वर्षों में इस समूह को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा। ‘क्वाड’ (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) — अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया का रणनीतिक समूह है, जो क्षेत्रीय सुरक्षा और सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से काम करता है।
“जापान और भारत के साथ मिलकर आगे बढ़ाएंगे क्वाड सहयोग”
ऑस्ट्रेलिया–अमेरिका मंत्रिस्तरीय वार्ताओं से ठीक पहले विदेश मंत्रालय में जारी संयुक्त बयान के दौरान रुबियो ने कहा, “हम क्वाड के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। आने वाले समय में जापान और भारत के साथ मिलकर इसे आगे बढ़ाने के लिए और काम करेंगे…” इस दौरान उनके साथ अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ, ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ल्स, तथा ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग मौजूद थे।
क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक रही रुबियो की पहली आधिकारिक शुरुआत
रुबियो ने बताया कि जनवरी में विदेश मंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद उनकी पहली आधिकारिक बैठक क्वाड विदेश मंत्रियों के साथ हुई थी। उन्होंने कहा, “मेरे नाम पर मुहर लगी, मैंने नीचे शपथ ली और इसी लिफ्ट से ऊपर आकर इस कमरे में पहुंचा। विदेश मंत्री के रूप में मेरा पहला कार्यक्रम यहीं क्वाड के साथ था।”
इस वर्ष हुई कम से कम तीन बैठकें
रुबियो के अनुसार, “इस साल हमारी कम से कम तीन बैठकें हुई हैं। आने वाले साल में हम इस सहयोग को और आगे बढ़ाएंगे तथा ऐसी और बैठकों की उम्मीद करते हैं।”
क्वाड देशों की हालिया बैठकें
- 21 जनवरी को विदेश मंत्री एस. जयशंकर, जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया, तथा रुबियो और वोंग की मुलाकात व्हाइट हाउस में हुई थी।
- यह बैठक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद क्वाड की पहली मंत्रीस्तरीय बैठक थी।
- इसके बाद जुलाई में क्वाड विदेश मंत्रियों ने वाशिंगटन में फिर से मुलाकात की।




