एशेज में गेंद और पिच का जलवा: पहले दिन ही गिर गए 20 विकेट
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 152 रन पर सिमट गई, लेकिन इसके बावजूद इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर पहली पारी में 42 रन की अहम बढ़त बना ली।
मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 152 रन पर सिमट गई, लेकिन इसके बावजूद इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर पहली पारी में 42 रन की अहम बढ़त बना ली। शुक्रवार को खेले गए एशेज के चौथे टेस्ट के पहले दिन रिकॉर्ड 20 विकेट गिरे, जिससे मुकाबला बेहद रोमांचक रहा।
बॉक्सिंग डे टेस्ट में दर्शकों का नया रिकॉर्ड
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट को देखने के लिए 94,199 दर्शक पहुंचे, जो नया रिकॉर्ड है। इससे पहले 2015 विश्व कप फाइनल (ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड) में 93,013 दर्शकों का रिकॉर्ड दर्ज हुआ था। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 4 रन बना लिए थे और कुल बढ़त 46 रन की हो चुकी थी।
टंग की धारदार गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में ढेर
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड ने मेजबान टीम को सस्ते में समेट दिया। जोश टंग ने 45 रन देकर पांच विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया ने पहले छह ओवर में 27 रन बनाए, लेकिन इसके बाद विकेटों का पतन शुरू हो गया। ट्रेविस हेड (12) को गुस एटकिंसन ने आउट किया। टंग ने जेक वेदराल्ड (10) और फिर मार्नस लाबुशेन (6) को पवेलियन भेजा। 34 रन तक ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिर चुके थे।
कप्तान स्टीव स्मिथ 51 के स्कोर पर टंग का शिकार बने। अनुभवी उस्मान ख्वाजा 29 रन बनाकर आउट हुए। एलेक्स कैरी भी ज्यादा देर नहीं टिक सके। नीचे क्रम में माइकल नेसेर (35) और कैमरन ग्रीन (17) ने 52 रन की साझेदारी की, लेकिन ग्रीन के रन आउट होते ही यह जोड़ी टूट गई। टंग ने अपने 12वें ओवर की पहली दो गेंदों पर नेसेर और स्कॉट बोलैंड (0) को आउट कर पारी का अंत कर दिया।
इंग्लैंड की पारी लड़खड़ाई, बोलैंड की हैट्रिक जैसी सनसनी
जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। पांचवें ओवर तक टीम ने सिर्फ 8 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। जैक क्रॉली (5), जैकब बेथेल (2) और बेन डकेट (2) जल्दी आउट हो गए। जो रूट खाता भी नहीं खोल सके।
मध्यक्रम में हैरी ब्रूक ने 34 गेंदों में 41 रन की तेज पारी खेली और बेन स्टोक्स के साथ पांचवें विकेट के लिए 50 रन जोड़े। लेकिन स्कॉट बोलैंड ने ब्रूक, जैमी स्मिथ (2) और विल जैक्स (5) को लगातार तीन गेंदों पर आउट कर मैच का रुख पलट दिया। स्टोक्स 16 रन बनाकर स्लिप में कैच दे बैठे और इंग्लैंड की पूरी टीम 29.5 ओवर में 110 रन पर सिमट गई।
सीरीज़ पहले ही ऑस्ट्रेलिया के नाम
ऑस्ट्रेलिया पहले तीन टेस्ट जीतकर सीरीज़ पहले ही अपने नाम कर चुका है। चौथे टेस्ट का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा और आने वाले दिनों में मुकाबले का रोमांच और बढ़ने की उम्मीद है।




