थाईलैंड में भीषण रेल हादसा: चलती ट्रेन पर गिरा क्रेन, 22 यात्रियों की मौत
थाईलैंड के सिखियो जिले में क्रेन गिरने से यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई। भीषण रेल हादसे में 22 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल; बचाव कार्य जारी।

थाईलैंड में एक भीषण रेल हादसा सामने आया है। एक निर्माणाधीन हाई-स्पीड रेलवे प्रोजेक्ट में लगी क्रेन गिरने से चलती यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई। इस दुर्घटना में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
नाखोन रत्चासिमा प्रांत के पुलिस प्रमुख थाचापोन चिन्नावोंग ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि हादसे में 22 लोगों की जान गई है और कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।
सिखियो जिले में हुआ हादसा, बैंकॉक से 230 किमी दूर
यह दुर्घटना बुधवार सुबह सिखियो जिले में हुई, जो राजधानी बैंकॉक से करीब 230 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है। हादसे का शिकार हुई यात्री ट्रेन उबोन रत्चाथानी प्रांत की ओर जा रही थी।
स्थानीय मीडिया के लाइव वीडियो में देखा गया कि रंगीन यात्री ट्रेन पटरी से उतरकर एक ओर पलट गई थी और मलबे से धुआं उठ रहा था। मौके पर बड़ी संख्या में राहतकर्मी मौजूद हैं।
आग पर काबू, बचाव कार्य जारी
नाखोन रत्चासिमा के जनसंपर्क विभाग ने फेसबुक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि शुरुआती चरण में चार शव मलबे से बाहर निकाले गए थे, जबकि बाद में मृतकों की संख्या बढ़कर 22 हो गई। अधिकारियों के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और ट्रेन के अंदर फंसे यात्रियों की तलाश की जा रही है।
हाई-स्पीड रेलवे निर्माण के दौरान गिरा क्रेन
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब एक ऊंचे पुल पर हाई-स्पीड रेलवे लाइन का निर्माण चल रहा था। इसी दौरान इस्तेमाल की जा रही भारी क्रेन चलती ट्रेन पर गिर गई, जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई और उसमें आग लग गई। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।




