राजनीतिक उलटफेर का संकेत: RJD के 25 विधायक BJP में जाएंगे—तेजस्वी पर निशाना
तेजस्वी यादव के विदेश दौरे पर बिहार की राजनीति गरमाई। कृषि मंत्री रामकृपाल यादव का दावा—राजद के सभी 25 विधायक भाजपा के संपर्क में। विपक्ष का पलटवार, आवास खाली कराने पर भी सियासत तेज।
पटना. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विदेश दौरे को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच बिहार सरकार के कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के सभी 25 विधायक भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं और किसी भी समय भाजपा में शामिल हो सकते हैं। मंत्री ने कहा, “तेजस्वी यादव की पार्टी खत्म हो चुकी है। वे जीरो पर आउट हो जाएंगे।”
विदेश जाने पर तंज: हार बर्दाश्त नहीं हुई
रामकृपाल यादव ने तेजस्वी यादव के विदेश दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें हार बर्दाश्त नहीं हुई। उन्होंने कहा, “जनता के बीच जाने में शर्म आई, इसलिए भागकर विदेश चले गए।” कृषि मंत्री ने दोहराया कि वह पूरी गंभीरता के साथ कह रहे हैं कि राजद के सभी 25 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं और किसी भी समय पार्टी जॉइन कर सकते हैं।
विपक्ष मुक्त विधानसभा चाहते हैं: राजद का पलटवार
मंत्री के बयान पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “जैसे-तैसे मशीनरी मैनेजमेंट से 202 सीटों का जनादेश तो मिल चुका है, बावजूद इसके बेचैनी साफ दिखाई दे रही है। वे विपक्ष मुक्त विधानसभा चाहते हैं।”
किसानों की चिंता नहीं: कांग्रेस का आरोप
कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने कहा कि कृषि मंत्री को किसानों से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया, “कृषि मंत्री होने के बावजूद उन्हें किसानों के हालात की कोई चिंता नहीं है।”
पिता-पुत्र की अनुपस्थिति में खाली हो रहा 10 सर्कुलर रोड आवास
जहां तेजस्वी यादव विदेश में हैं, वहीं उनके पिता लालू प्रसाद यादव दिल्ली में इलाज करा रहे हैं। हाल ही में उनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ है।
इधर पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड आवास को देर रात खाली करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। करीब एक माह पहले ही आवास खाली करने का नोटिस दिया गया था।
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को 39 हार्डिंग रोड आवास आवंटित किया गया है। आवास आवंटन को लेकर भी सियासत तेज रही। राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने पहले यहां तक कहा था कि किसी भी हालत में आवास खाली नहीं किया जाएगा।




