T20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच पर सवाल, बहिष्कार की खबरों में कितना दम?
टी20 वर्ल्ड कप बहिष्कार की धमकी पर पाकिस्तान घिरा, आईसीसी का सख्त संदेश। भारत मैच से हटना मुश्किल, पाकिस्तान बाहर हुआ तो बांग्लादेश को मिल सकता है मौका।

नई दिल्ली. बांग्लादेश अपनी जिद के चलते बिना एक भी मैच खेले टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुका है। अब पाकिस्तान उसके समर्थन में वर्ल्ड कप बहिष्कार और भारत के खिलाफ ग्रुप मैच के बायकॉट की धमकी देता नजर आ रहा है। हालांकि, मौजूदा हालात और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सख्त रुख को देखते हुए पाकिस्तान का यह कदम अमल में आना बेहद मुश्किल माना जा रहा है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के अनुसार, इस पूरे मामले पर अंतिम फैसला शुक्रवार या सोमवार तक लिया जा सकता है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स संकेत दे रही हैं कि पाकिस्तान का न सिर्फ वर्ल्ड कप बहिष्कार, बल्कि 15 फरवरी को भारत के खिलाफ होने वाले ग्रुप मैच से पीछे हटना भी दूर की कौड़ी है।
पाकिस्तान की रणनीति और पुराना रिकॉर्ड
सोमवार को मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की। बैठक के बाद नकवी ने सोशल मीडिया पर बताया कि आईसीसी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई है और सभी विकल्प खुले रखने के निर्देश मिले हैं।
‘सभी विकल्प खुले’ रखने का बयान देकर पीसीबी ने बायकॉट की अटकलों को जिंदा रखने की कोशिश की है। इससे पहले भी पाकिस्तान एशिया कप के दौरान बहिष्कार की धमकी दे चुका है, लेकिन अंततः उसी मैच रेफरी की मौजूदगी में टूर्नामेंट खेला, जिसे हटाने की शर्त रखी गई थी।
आईसीसी का दो टूक संदेश
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी ने पाकिस्तान को स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी तरह का बहिष्कार प्रतिभागिता समझौते (Participation Agreement) का उल्लंघन माना जाएगा। इसके परिणामस्वरूप पाकिस्तान को वैश्विक और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट से निलंबन, साथ ही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के लिए विदेशी खिलाड़ियों के एनओसी पर रोक जैसी कड़ी सजा झेलनी पड़ सकती है।
आईसीसी का यह भी तर्क है कि पाकिस्तान को उसकी पसंद के न्यूट्रल वेन्यू (श्रीलंका) पर खेलने की अनुमति दी गई है, ऐसे में बहिष्कार का कोई ठोस आधार नहीं बनता।
पाकिस्तान हटता है तो बांग्लादेश को मौका
सूत्रों के अनुसार, यदि पाकिस्तान वर्ल्ड कप से हटता है तो उसकी जगह बांग्लादेश को दोबारा टूर्नामेंट में शामिल किया जा सकता है। पाकिस्तान और बांग्लादेश—दोनों के मैच श्रीलंका में होने हैं, इसलिए आईसीसी को लॉजिस्टिक स्तर पर भी ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
आईसीसी से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक, “अगर पाकिस्तान हटता है तो ग्रुप-ए में बांग्लादेश को शामिल किया जा सकता है और उसके सभी मुकाबले श्रीलंका में ही कराए जाएंगे।”
7 फरवरी से शुरू होगा टी20 वर्ल्ड कप
टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका इसकी संयुक्त मेजबानी कर रहे हैं। टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। भारत ग्रुप-ए में पाकिस्तान, अमेरिका, नीदरलैंड और नामीबिया के साथ है। बांग्लादेश को पहले ग्रुप-सी में रखा गया था, लेकिन भारत में खेलने से इनकार के बाद उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया गया।




