बसंत पंचमी पर विवाद: सरस्वती पूजा के दौरान शिक्षक का नशे में हंगामा
सरगुजा के जूनापारा प्राइमरी स्कूल में बसंत पंचमी के दिन नशे में स्कूल पहुंचे शिक्षक का वीडियो वायरल। ग्रामसभा में हटाने का प्रस्ताव, बीईओ ने निलंबन की सिफारिश की।

सरगुजा. छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक सरकारी शिक्षक के नशे की हालत में स्कूल पहुंचने का मामला सामने आया है। घटना गुमगरा क्षेत्र के जूनापारा प्राइमरी स्कूल की है, जहां बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा के दौरान शिक्षक कथित तौर पर शराब के नशे में स्कूल पहुंच गया। इस दौरान मौजूद लोगों ने शिक्षक का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पूजा में शामिल होने की दी सफाई, सवालों से बचता दिखा शिक्षक
वीडियो में शिक्षक हाथ जोड़ते हुए यह कहते नजर आ रहा है कि वह सरस्वती पूजा में शामिल हुआ था और नारियल चढ़ाया है। जब ग्रामीणों ने उससे शराब पीने को लेकर सवाल किया तो उसने पहले इनकार किया और दावा किया कि उसने केवल मध्यान्ह भोजन में दाल-भात खाया है।
नाम पूछे जाने पर शिक्षक ने टालमटोल करते हुए कहा कि वह नाम नहीं बताएगा। कभी खुद को मैनपाट के पहाड़गांव में पदस्थ बताता रहा, तो कभी गुमगरा खुर्द में पोस्टिंग की बात करता दिखा।
आदतन शराबी होने का आरोप
ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों का आरोप है कि शिक्षक बुद्धेश्वर दास आदतन शराबी है और पहले भी कई बार नशे की हालत में स्कूल आ चुका है। सरपंच प्रतिनिधि गुड्डू सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि कई बार समझाइश के बावजूद शिक्षक के व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ।
ग्रामसभा में शिक्षक को हटाने का प्रस्ताव पारित
शिक्षक के नशे में स्कूल पहुंचने की सूचना मिलने पर सरपंच रूपमनिया मरावी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ स्कूल पहुंचीं। इसके बाद ग्रामसभा बुलाई गई, जिसमें सर्वसम्मति से शिक्षक बुद्धेश्वर दास को स्कूल से हटाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
शिक्षा विभाग की कार्रवाई, निलंबन की सिफारिश
मामले में डी.के. गुप्ता, बीईओ लखनपुर ने बताया कि शिक्षक का वीडियो मिलने के बाद संकुल प्रभारी से जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट में शिक्षक के शराब पीकर स्कूल आने की पुष्टि हुई है। इसके आधार पर शिक्षक को निलंबित करने की सिफारिश करते हुए रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी सरगुजा को भेज दी गई है।




