सोनारिका भदौरिया बनीं माँ, घर आई लक्ष्मी, शेयर की पहली झलक
लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ में पार्वती का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री सोनारिका भदौरिया मां बन गई हैं।
मुंबई. लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ में पार्वती का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री सोनारिका भदौरिया मां बन गई हैं। रविवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर इस खुशखबरी की जानकारी दी।
इंस्टाग्राम पोस्ट से दी खुशखबरी
सोनारिका ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें नन्ही बेटी के पैर दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें वह और उनके पति प्यार से थामे हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन लिखा— “5-12-2025… हमारी सबसे प्यारी और सबसे बड़ी नेमत घर आ गई है और आते ही हमारी पूरी दुनिया बन गई है।”
सेलेब्स और फैंस ने दी ढेरों बधाइयां
इस पोस्ट के सामने आते ही इंडस्ट्री के कलाकारों, दोस्तों और फैंस ने कमेंट सेक्शन में शुभकामनाओं की बाढ़ ला दी। हार्ट और फायर इमोजी के साथ लोग अपनी खुशी जाहिर करते नजर आए।
अभिनेत्री आरती सिंह ने लिखा, “मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं, बधाई हो।”
अशनूर कौर और लता सबरवाल समेत कई सेलेब्स ने भी “बधाई हो” लिखकर प्रतिक्रिया दी।
5 दिसंबर को हुआ था बेटी का जन्म, नाम अभी नहीं हुआ सार्वजनिक
जानकारी के मुताबिक, सोनारिका की बेटी का जन्म 5 दिसंबर 2025 को ही हो गया था, लेकिन अभिनेत्री ने इसकी आधिकारिक घोषणा अब की है। फिलहाल उन्होंने बेटी के नाम का खुलासा नहीं किया है।
2024 में रचाई थी शादी, जिम में हुई थी पहली मुलाकात
गौरतलब है कि सोनारिका भदौरिया ने साल 2024 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विकास पाराशर से शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात जिम में हुई थी। इसके बाद दोनों ने करीब 7 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी के बंधन में बंधे।
टीवी से साउथ सिनेमा तक का शानदार सफर
सोनारिका ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2011 में टीवी शो ‘तुम देना साथ मेरा’ से की थी। इसके बाद वह ‘पृथ्वी वल्लभ’ और ‘दास्तान-ए-मोहब्बत: सलीम अनारकली’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में नजर आईं।
टीवी के अलावा उन्होंने तेलुगु फिल्मों ‘जादूगाडु’ और ‘ईदो रकम आदो रकम’ में भी काम किया और साउथ सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई।
हालांकि, उन्हें असली पहचान ‘देवों के देव महादेव’ में पार्वती के किरदार से मिली, जिसने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना दिया।




