व्यापार

तेजी का तूफान: सेंसेक्स और निफ्टी में भारी उछाल, निवेशकों में उत्साह

ग्लोबल संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में तेजी। निफ्टी 25,300 के ऊपर खुला, सेंसेक्स में 600 अंकों की उछाल। ऑटो, आईटी और PSU बैंक शेयरों में जोरदार खरीदारी।

मुंबई. पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने 22 जनवरी को मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 25,300 के ऊपर खुला, जबकि सेंसेक्स में करीब 600 अंकों की तेजी दर्ज की गई। बीते दो सत्रों की गिरावट के बाद बाजार में यह उछाल राहत भरा माना जा रहा है।

अमेरिकी संकेतों से ट्रेड वॉर की चिंता घटी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूरोपीय साझेदारों पर टैरिफ लगाने की धमकी वापस लेने के संकेत के बाद ट्रेड वॉर की आशंकाएं कम हुई हैं। इसका असर वॉल स्ट्रीट में तेजी के रूप में दिखा, जिसकी गूंज एशियाई बाजारों और भारतीय शेयर बाजार में भी नजर आई।

GIFT निफ्टी से पहले ही मिले थे पॉजिटिव संकेत

आज GIFT निफ्टी से संकेत मिल रहे थे कि घरेलू बाजार में पॉजिटिव शुरुआत हो सकती है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी करीब 193 अंक या 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा। निफ्टी फ्यूचर्स लगभग 25,368.50 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।

पिछला सत्र: लगातार तीसरे दिन गिरावट

इससे पहले 21 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार लगातार तीसरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ था। ग्रीनलैंड को लेकर भू-राजनीतिक तनाव और जापानी सरकारी बॉन्ड्स में बिकवाली जैसे कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते दबाव बना रहा।

क्लोजिंग पर सेंसेक्स 270.84 अंक या 0.33 प्रतिशत गिरकर 81,909.63 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 75 अंक या 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,157.50 पर बंद हुआ। इस बिकवाली से प्रमुख सूचकांक आठ महीने में पहली बार अपने 200-दिन के मूविंग एवरेज से नीचे चले गए थे।

सेक्टोरल फ्रंट पर जोरदार खरीदारी

  • आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिखे।
  • ऑटो, आईटी, मीडिया और मेटल सेक्टर में 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी
  • निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स ने तीन दिन की गिरावट तोड़ते हुए करीब 2 प्रतिशत की बढ़त
  • PSU बैंक और कैपिटल गुड्स इंडेक्स 2 प्रतिशत की तेजी के साथ सबसे आगे
  • बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी करीब 1.6 प्रतिशत की मजबूती दिखा रहे हैं।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी में Eternal, Dr Reddy’s Labs, Tata Motors Passenger Vehicles, Asian Paints और Adani Enterprises टॉप गेनर्स में शामिल रहे। वहीं Nestle, UltraTech Cement, Max Healthcare और NTPC टॉप लूजर्स में गिने गए।

एनालिस्ट की राय: ‘बाजार में राहत की तेजी’

Moneycontrol से बातचीत में वीके विजयकुमार, चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट, Geojit Investments ने कहा कि ट्रंप के टैरिफ रुख में नरमी और अमेरिका–यूरोप ट्रेड वॉर का खतरा टलने से बाजारों पर बना दबाव कम हुआ है।

उन्होंने कहा कि बाजार में बड़ी संख्या में शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट्स मौजूद हैं और मौजूदा हालात शॉर्ट-कवरिंग के अनुकूल हैं, जिससे राहत की तेजी देखने को मिल सकती है। तीसरी तिमाही में मुनाफे पर नए लेबर कोड से जुड़ी एकमुश्त प्रोविजनिंग का असर रहा है, लेकिन बाजार इसे नजरअंदाज कर सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button