
समस्तीपुर. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार न्याय यात्रा और प्रगति यात्रा के दौरान जनता से किए गए सभी वादों को वर्ष 2026 तक पूरा करेगी। उन्होंने बताया कि जिन योजनाओं की शुरुआत का लक्ष्य तय किया गया था, उन सभी पर कार्य प्रारंभ हो चुका है और उनकी नियमित समीक्षा की जा रही है।
बीस साल में बदला बिहार का स्वरूप
डिप्टी सीएम ने कहा कि बीस वर्ष पहले बिहार की स्थिति बेहद अलग थी। गांवों में न तो बिजली थी, न सड़क, न पानी, न पंचायत भवन और न ही हाई स्कूल। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरी व्यवस्था बदली और आज विकास गांव-गांव तक पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव-गांव बिजली पहुंचाने की बात कही, जबकि नीतीश कुमार ने घर-घर बिजली पहुंचाने का संकल्प लेकर उसे पूरा किया।
महिलाओं की अपील पर मुफ्त बिजली योजना
सम्राट चौधरी ने कहा कि महिलाओं की अपील पर मुफ्त बिजली योजना लागू की गई। जिस बिहार में कभी मात्र 17 लाख बिजली उपभोक्ता थे, आज यह संख्या बढ़कर करोड़ों तक पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि करीब 1.90 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ मिल रहा है और 1.70 करोड़ उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य आ रहा है।
रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ावा
डिप्टी सीएम ने बताया कि सीएम संवाद के दौरान रोजगार का मुद्दा प्रमुखता से सामने आया। इसके तहत मुख्यमंत्री द्वारा 1.56 करोड़ लोगों को रोजगार से जुड़ी सहायता दी गई है। उन्होंने कहा कि कई महिलाएं बकरी पालन, दुकान, सिलाई जैसे कार्य कर रही हैं। जो बहनें स्वरोजगार को आगे बढ़ाएंगी, उन्हें दो लाख रुपये तक की सहायता दी जाएगी।
शिक्षा और बुनियादी ढांचे पर जोर
उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवनों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। जिन प्रखंडों में डिग्री कॉलेज नहीं हैं, वहां अगले दो वर्षों में कॉलेज खोले जाएंगे। गांवों में बिजली, पानी और सड़क की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
आने वाले पांच साल रोजगार के नाम
सम्राट चौधरी ने कहा कि आने वाले पांच साल पूरी तरह रोजगार को समर्पित होंगे। उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एक रुपये में जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। 500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने वाले उद्योगों को विशेष प्रोत्साहन मिलेगा, ताकि युवाओं को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े।
उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर के माध्यम से नए उद्योग स्थापित किए जाएंगे और समस्तीपुर को इसका जंक्शन बनाया गया है। सभी फोरलेन सड़कों का कनेक्शन यहीं से होगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि मजदूरी के लिए प्रदेश से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और पांच वर्षों के भीतर स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। अंत में डिप्टी सीएम ने 10 में 8 सीटों पर जीत के लिए कार्यकर्ताओं और आम जनता का आभार व्यक्त किया।




