मैदान पर भाईचारा, बाहर खिंचती लकीरें—सकलैन मुश्ताक
पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर सकलैन मुश्ताक का बयान—क्रिकेट देशों को जोड़ता है, राजनीति खेल और मानवता दोनों की दुश्मन है। भारत-पाक सीरीज और बांग्लादेश विवाद पर भी बोले।

नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने क्रिकेट में राजनीति की दखलअंदाज़ी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि क्रिकेट देशों को जोड़ने का माध्यम है, उन्हें दूर करने का नहीं। एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि खेल में राजनीति को जगह नहीं मिलनी चाहिए।
2012-13 के बाद नहीं हुई भारत-पाक द्विपक्षीय सीरीज
भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में खेली गई थी। दिसंबर 2012 में पाकिस्तानी टीम भारत दौरे पर आई थी, जहां तीन वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए। वनडे सीरीज पाकिस्तान ने 2-1 से जीती थी, जबकि टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी थी।
‘राजनीति हमारी दुश्मन है’
मीडिया से बातचीत में सकलैन मुश्ताक ने कहा, “मेरा मानना है कि राजनीति को खत्म किया जाना चाहिए, क्योंकि यह मानवता के लिए नुकसानदेह है। राजनीति हमारी दुश्मन है। यह सिर्फ क्रिकेट को ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता को नुकसान पहुंचा रही है। क्रिकेट देशों को जोड़ने के लिए बना है, दूर करने के लिए नहीं।”
‘क्रिकेट मनोरंजन है, युद्ध नहीं’
उन्होंने कहा कि क्रिकेट का मकसद मनोरंजन और खेल भावना को बढ़ावा देना है, न कि संघर्ष या टकराव। बांग्लादेश के टी20 विश्व कप से हटने के फैसले पर टिप्पणी करने से उन्होंने परहेज किया और कहा कि वह राजनीति से दूरी बनाए रखना चाहते हैं।
बांग्लादेश मामले पर टिप्पणी से इनकार
बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के स्क्वाड से रिलीज किए जाने के बाद बांग्लादेश द्वारा भारत में विश्व कप मैच खेलने से इनकार करने की खबरें सामने आई थीं। बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने मैच श्रीलंका में कराने की मांग की थी, जिसे आईसीसी ने आधारहीन बताते हुए खारिज कर दिया।
इसके बाद बांग्लादेश के टूर्नामेंट से हटने की स्थिति बनी, जिस पर आईसीसी ने स्कॉटलैंड को प्रतियोगिता में शामिल करने का निर्णय लिया। बांग्लादेश के सभी ग्रुप मैच भारत में निर्धारित थे।




