मध्य प्रदेश

आइडिया से इम्पैक्ट तक: एमएसएमई की झांकी ने बटोरी सुर्खियां

गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में लाल परेड मैदान पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की ‘Startup – Idea to Scale’ थीम आधारित झांकी ने स्टार्टअप्स, नवाचार और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लक्ष्य को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया।

भोपाल. गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह में लाल परेड मैदान पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) विभाग द्वारा “Startup – Idea to Scale” थीम पर आधारित भव्य झांकी का प्रदर्शन किया गया। यह झांकी दर्शकों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र रही और राज्य में उभरते स्टार्टअप इकोसिस्टम की सशक्त झलक प्रस्तुत की।

झांकी के प्रथम दृश्य में यूनिकॉर्न (Unicorn) को प्रदर्शित किया गया, जो मध्यप्रदेश में स्टार्टअप्स की वैश्विक सफलता, नवाचार आधारित उद्यमिता और सतत विकास का प्रतीक है। यह दृश्य राज्य में विकसित हो रहे मजबूत और सहयोगात्मक स्टार्टअप इकोसिस्टम को रेखांकित करता है।

आगे के दृश्यों में आधुनिक इलेक्ट्रिक परिवहन, रोबोटिक्स एवं ऑटोमेशन, मेगा इनक्यूबेशन एवं इनोवेशन सेंटर, हेल्थ-टेक, शिक्षा एवं कौशल विकास में एआर/वीआर तकनीक को प्रभावी ढंग से दर्शाया गया। साथ ही स्टार्टअप्स की विकास यात्रा को IDEA → PROTOTYPE → GTM (Go-To-Market) → SCALE चरणों के माध्यम से जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया।

झांकी के अंतिम दृश्य में आधुनिक बुलेट ट्रेन के माध्यम से तेज, सतत और भविष्य उन्मुख औद्योगिक विकास का प्रतीकात्मक चित्रण किया गया, जो वर्ष 2047 तक विकसित और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के संकल्प को दर्शाता है।

यह सम्पूर्ण झांकी आयुक्त उद्योग दिलीप कुमार के नेतृत्व में विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा तैयार एवं प्रस्तुत की गई। झांकी के माध्यम से MSME एवं स्टार्टअप्स की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए आत्मनिर्भर एवं विकसित मध्यप्रदेश-2047 का सशक्त संदेश दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button