सीरीज जीतते ही मंदिर में विराट: हाथों में फूल, माथे पर तिलक, सिंहाचलम में दिखी श्रद्धा
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली वनडे सीरीज जीतने के बाद आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित सिंहाचलम देवस्थानम मंदिर पहुंचे।

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली वनडे सीरीज जीतने के बाद आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित सिंहाचलम देवस्थानम मंदिर पहुंचे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें किंग कोहली सफेद कुर्ता पहने, हाथों में फूलों की माला लिए और माथे पर तिलक लगाए नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में कोहली ने नाबाद 65 रन की शानदार पारी खेली थी और भारत को 9 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसी जीत के बाद कोहली भगवान के दर पर माथा टेकने पहुंचे।
300 मीटर ऊंचाई पर स्थित सिंहाचलम मंदिर में टेका माथा
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली सिंहाचलम पहाड़ियों पर स्थित ऐतिहासिक मंदिर पहुंचे हैं, जो समुद्र तल से लगभग 300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह मंदिर भगवान विष्णु के वराह नरसिंह रूप को समर्पित है।
‘सिंहाचल’ शब्द का अर्थ है सिंह का पर्वत। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह पर्वत भगवान विष्णु के चौथे अवतार नृसिंह भगवान का निवास स्थान माना जाता है। कोहली ने यहां विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया।
वीडियो में विराट कोहली सफेद कुर्ता, आंखों में चश्मा और हाथों में फूलों की माला लिए बेहद सादगी और श्रद्धा के साथ मंदिर परिसर में चलते नजर आ रहे हैं।
विराट कोहली को मिला ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए विराट कोहली को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया। उन्होंने साल 2025 को भारत के सबसे सफल ODI बल्लेबाज़ के रूप में खत्म किया, जिसमें उन्होंने 651 रन 65 की शानदार औसत से बनाए।
सीरीज खत्म होने के अगले ही दिन कोहली अकेले वारा लक्ष्मी नरसिंह मंदिर पहुंचे और विशेष पूजा-अर्चना की।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद लौटाई पुरानी फॉर्म
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वापसी के दौरान विराट कोहली संघर्ष करते दिखे थे, लेकिन भारत लौटते ही उन्होंने अपनी पुरानी लय फिर से हासिल कर ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली ही वनडे में उन्होंने बेहतरीन फॉर्म दिखाई।
कोहली ने दक्षिण अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ों की लाइन-लेंथ पर जमकर प्रहार किया। तीनों मैचों में उन्होंने कुल 302 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 117.05 रहा।




