सेट से वायरल तक: ‘पेड्डी’ की शूटिंग फोटोज़ ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें
राम चरण की अपकमिंग फिल्म ‘पेड्डी’ की दिल्ली शूटिंग की लीक तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। नया रॉ लुक, दमदार कास्ट और 27 मार्च 2026 की रिलीज़ डेट ने एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।
मुंबई. दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण की अपकमिंग फिल्म पेड्डी की शूटिंग से जुड़ी तस्वीरों ने इंटरनेट पर जबरदस्त हलचल मचा दी है। फिल्म के अनाउंसमेंट वीडियो से लेकर फर्स्ट-लुक पोस्टर और टीज़र झलकियों तक, हर अपडेट सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहा है।
‘चिकिरी चिकिरी’ ने बनाया रिकॉर्ड
फिल्म का पहला गाना चिकिरी चिकिरी रिलीज़ होते ही छा गया था। महज 24 घंटों में 46 मिलियन से अधिक व्यूज़ हासिल कर यह साल के सबसे ज्यादा देखे और पसंद किए जाने वाले गानों में शामिल हो गया।
दिल्ली शूटिंग की लीक तस्वीरों से बढ़ी उत्सुकता
अब पेड्डी के सेट से कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं, जिनमें राम चरण को दिल्ली में शूटिंग करते देखा जा सकता है। लीक तस्वीरों में वे कड़ाके की ठंड में राष्ट्रपति भवन के आसपास की सड़कों पर चलते नजर आ रहे हैं। उनका लुक इस बार काफी रॉ, गंभीर और बिल्कुल अलग दिखाई दे रहा है, जिससे साफ संकेत मिलता है कि फिल्म में वह एक नए और चुनौतीपूर्ण किरदार में नजर आएंगे।
नए अवतार में दिखेंगे राम चरण
इन तस्वीरों ने फिल्म को लेकर दर्शकों की जिज्ञासा और इंतजार दोनों को और बढ़ा दिया है। माना जा रहा है कि राम चरण इस बार एक ऐसा अवतार लेकर आ रहे हैं, जिसे बड़े पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक अनुभव होगा।
दमदार स्टारकास्ट और मजबूत टीम
पेड्डी में राम चरण के साथ जाह्नवी कपूर, जगपति बाबू, शिवा राजकुमार और दिव्येंदु शर्मा जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन बुच्ची बाबू सना कर रहे हैं।
27 मार्च 2026 को रिलीज़
फिल्म को मिथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स द्वारा वृद्धि सिनेमा के बैनर तले प्रस्तुत किया जा रहा है। पेड्डी 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।




