CG News: वेटिंग टाइम नहीं, वेलनेस टाइम: रायपुर रेलवे स्टेशन पर पहली बार हेल्दी वेटिंग लाउंज
CG News: रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर शुरू हुआ हेल्दी वेटिंग लाउंज। यात्रियों को मिलेगा हेल्दी फूड, स्वास्थ्य जांच, वाई-फाई और आरामदायक इंतजार की सुविधा।

CG News: रायपुर. यात्रियों की सुविधा और सेहत को ध्यान में रखते हुए Raipur Railway Station के प्लेटफॉर्म नंबर–1 पर पहली बार हेल्दी वेटिंग लाउंज की शुरुआत की गई है। यह सुविधा भारतीय रेलवे की नई और अभिनव गैर-किराया राजस्व योजना NINFRIS के तहत विकसित की गई है।
इस अनूठे लाउंज का शुभारंभ रायपुर से बड़ोदरा जा रहे यात्री चंद्रकांत बलावंत और उज्जैन जा रहीं यात्रियों ओजस्वी एवं आरुषि के हाथों किया गया।
हेल्दी फूड से लेकर स्वास्थ्य जांच तक
हेल्दी वेटिंग लाउंज में यात्रियों को कई आधुनिक और उपयोगी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं—
- मिलेट्स आधारित हेल्दी फूड
- सामान्य स्वास्थ्य जांच (वजन, ब्लड प्रेशर)
- शुल्क आधारित एंबुलेंस सुविधा
- मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग प्वाइंट
- लाइव ट्रेन इंफॉर्मेशन डिस्प्ले
- फ्री हाई-स्पीड वाई-फाई
- महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग बाथरूम व टॉयलेट
अधिकारियों का बयान
रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि इस स्वस्थ वेटिंग लाउंज के शुरू होने से यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार आरामदायक माहौल में करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें काफी लाभ होगा।
शुल्क विवरण
वेटिंग लाउंज प्रवेश
- 1 घंटा: ₹30
- 2 घंटे: ₹60
- 4 घंटे: ₹80
- योग एवं ध्यान क्षेत्र: ₹50 प्रति 30 मिनट
- फिटनेस कॉर्नर: ₹50 प्रति 30 मिनट
- हेल्दी रिफ्रेशमेंट की बिक्री रेलवे प्रशासन द्वारा अनुमोदित सूची के अनुसार होगी, जो FSSAI के मानकों के अनुरूप रहेगी।
उद्घाटन अवसर पर ये अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. के.पी. काशीपथी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी, मंडल वाणिज्य प्रबंधक राकेश सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अविनाश कुमार आनंद सहित Indian Railways के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।



