छत्तीसगढ़

तबादलों से पहले चर्चाएं तेज: रायपुर पुलिस कमिश्नर की कुर्सी पर गर्ग की मजबूत दावेदारी

रायपुर में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने के बाद आईपीएस अधिकारियों की नई पदस्थापना की प्रक्रिया शुरू। पुलिस कमिश्नर पद के लिए नामों पर मंथन, आईजी और एसपी स्तर पर फेरबदल की संभावना।

विष्णुदेव साय सरकार द्वारा रायपुर में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया जा चुका है। सोमवार शाम राजपत्र में अधिसूचना जारी होने के बाद नए प्रशासनिक सेटअप के अनुसार आईपीएस अधिकारियों की पदस्थापना तय करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि इस फैसले से अधिकारियों की सूची अपेक्षाकृत लंबी हो सकती है, क्योंकि पुलिस कमिश्नर के साथ-साथ कुछ जिलों के आईजी और पुलिस अधीक्षकों के प्रभार में भी बदलाव संभावित है।

पुलिस कमिश्नर पद के लिए रामगोपाल गर्ग सबसे आगे

पुलिस कमिश्नर के रूप में दुर्ग आईजी रामगोपाल गर्ग का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। हालांकि, इस संबंध में अंतिम निर्णय अभी स्पष्ट नहीं है। वर्तमान रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा को भी एक सशक्त दावेदार माना जा रहा है, जिन्हें तेज-तर्रार अधिकारी के रूप में जाना जाता है और जिनकी पुलिसिंग की प्रशंसा शासन स्तर पर हो चुकी है। यदि इनमें से किसी एक का आदेश जारी होता है, तो दुर्ग आईजी स्तर पर बदलाव तय माना जा रहा है। इसके अतिरिक्त, एक-दो अन्य आईजी के प्रभार भी प्रभावित हो सकते हैं।

कमिश्नर बनने पर संबंधित रेंज में होगी नई आईजी पोस्टिंग

जिस रेंज के आईजी को पुलिस कमिश्नर बनाया जाएगा, वहां नए आईजी की नियुक्ति की जाएगी। इसके चलते राज्य पुलिस प्रशासन में व्यापक स्तर पर फेरबदल की संभावना जताई जा रही है।

रायपुर ग्रामीण एसपी की तैनाती पर भी चर्चा तेज

पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति के बाद सबसे अधिक चर्चा रायपुर ग्रामीण एसपी की तैनाती को लेकर हो रही है। अटकलें हैं कि इस पद पर किसी प्रमोटिव आईपीएस अधिकारी को जिम्मेदारी दी जा सकती है, जो डीआईजी स्तर का अधिकारी होगा।

रायपुर पुलिस जोन में आईजी पद यथावत

रायपुर पुलिस जोन में आईजी का पद बना रहेगा और वर्तमान आईजी अमरेश मिश्रा को ही यह प्रभार सौंपे जाने की संभावना है। ग्रामीण रेंज में रायपुर ग्रामीण, बलौदाबाजार, धमतरी, महासमुंद और गरियाबंद जिले शामिल रहेंगे। इस प्रकार, अमरेश मिश्रा के प्रभार में ये पांचों जिले यथावत रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button