कोयला घोटाला केस: सौम्या चौरसिया पर ED की बड़ी कार्रवाई, 2.66 करोड़ की संपत्ति जब्त
रायपुर कोयला लेवी घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, सौम्या चौरसिया और निखिल चंद्राकर की 2.66 करोड़ की आठ अचल संपत्तियां जब्त। अब तक 273 करोड़ की संपत्ति सीज।

रायपुर. कोयला लेवी घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भूखंडों और आवासीय फ्लैट सहित 2.66 करोड़ रुपये मूल्य की आठ अचल संपत्तियां जब्त की हैं। ये संपत्तियां सौम्या चौरसिया और निखिल चंद्राकर से जुड़ी बताई जा रही हैं।
अवैध वसूली की रकम से खरीदी गई थीं संपत्तियां
ईडी के रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय के अनुसार, जब्त की गई संपत्तियां कोयला उगाही की अवैध वसूली और अन्य जबरन वसूली से प्राप्त धनराशि से खरीदी गई थीं। इस मामले में ईडी ने बेंगलुरु पुलिस, भ्रष्टाचार-विरोधी ब्यूरो रायपुर की प्राथमिकी और आयकर विभाग की चार्जशीट के आधार पर जांच शुरू की थी।
कोयले पर 25 रुपये प्रति टन की अवैध लेवी
जांच में सामने आया कि कुछ लोगों के एक संगठित समूह ने राज्य के वरिष्ठ राजनेताओं और नौकरशाहों की मिलीभगत से कोयले की ढुलाई करने वालों से 25 रुपये प्रति टन की दर से अवैध वसूली के लिए रैकेट बनाया था। यह वसूली जुलाई 2020 से जून 2022 के बीच की गई।
540 करोड़ की अवैध कमाई, 273 करोड़ की संपत्ति जब्त
ईडी के मुताबिक, इस रैकेट के जरिए लगभग 540 करोड़ रुपये की अवैध वसूली की गई। इस रकम का इस्तेमाल सरकारी अधिकारियों और नेताओं को रिश्वत देने, चुनावी खर्चों और चल-अचल संपत्तियों की खरीद में किया गया। अब तक 273 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियों की पहचान कर उन्हें जब्त किया जा चुका है।
11 गिरफ्तार, 35 आरोपियों पर शिकंजा
ईडी ने जांच के दौरान 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 35 आरोपियों के खिलाफ पांच शिकायतें माननीय विशेष न्यायालय के समक्ष दायर की जा चुकी हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।




