राहुल–खरगे को नजरअंदाज कर थरूर को बुलावा, पुतिन के डिनर पर गरमाई राजनीति
कांग्रेस सांसद शशि थरूर को इस खास डिनर का निमंत्रण मिला है, जबकि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को न्योता नहीं भेजा गया है।

नई दिल्ली. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में शुक्रवार शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले स्टेट बैंक्वेट को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर को इस खास डिनर का निमंत्रण मिला है, जबकि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को न्योता नहीं भेजा गया है। सरकार के इस फैसले को राजनीतिक हलकों में एक ‘सियासी संदेश’ के तौर पर देखा जा रहा है। शशि थरूर ने स्वयं राष्ट्रपति भवन से न्योता मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि वह इस कार्यक्रम में जरूर शामिल होंगे।
न्योता मिलने पर बोले शशि थरूर – ‘स्वयं को सम्मानित महसूस कर रहा हूं’
शशि थरूर ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मुझे न्योता मिलने से सम्मानित महसूस हो रहा है। एक समय था जब एक्सटर्नल अफेयर्स कमेटी के चेयरमैन को नियमित तौर पर ऐसे कार्यक्रमों में बुलाया जाता था। यह प्रक्रिया कुछ समय से बंद हो गई थी, लेकिन लगता है अब फिर से शुरू हुई है।” राहुल गांधी को न्योता न मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि निमंत्रण का आधार क्या तय किया गया है।
एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने जताई थी नाराजगी
गौरतलब है कि इससे ठीक एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि अब विदेशी गणमान्य मेहमानों से विपक्ष के नेता को मिलने नहीं दिया जाता, जबकि पहले यह एक स्थापित परंपरा थी।
राहुल गांधी ने कहा था, “विपक्ष के नेता का अपना एक अलग दृष्टिकोण होता है, जिसे विदेशी मेहमानों के सामने रखने का अवसर मिलना चाहिए, लेकिन मोदी सरकार और विदेश मंत्रालय इस परंपरा का पालन नहीं कर रहे हैं।”
अब जब राहुल गांधी और खरगे को छोड़कर शशि थरूर को राष्ट्रपति के बैंक्वेट का न्योता मिला है, तो इस पर राजनीति और भी तेज हो गई है।
डिनर में शामिल होंगे 150 से ज्यादा मेहमान
राष्ट्रपति भवन में होने वाले इस भव्य स्टेट डिनर में 150 से अधिक विशिष्ट मेहमानों के शामिल होने की संभावना है। इसमें राजनीति, उद्योग, संस्कृति और कूटनीति जगत की प्रमुख हस्तियां मौजूद रहेंगी।
मेन्यू में भारतीय और रूसी व्यंजनों का खास संगम होगा, जिसमें— कश्मीरी वजवान, रूसी बोर्स्ट जैसे खास व्यंजन शामिल रहेंगे।
भारतीय–रूसी सैन्य बैंड होंगे आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम में भारत और रूस का जॉइंट मिलिट्री बैंड दोनों देशों के लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति देगा। इसके अलावा इंडियन आर्मी, नेवी और एयर फोर्स के संगीतकारों से बना ट्राई-सर्विसेज बैंड “सारे जहां से अच्छा” और “कदम कदम बढ़ाए जा” जैसे देशभक्ति गीतों का मेडले भी प्रस्तुत करेगा।
राजनीतिक संदेश या प्रोटोकॉल का मामला?
राष्ट्रपति के इस विशेष बैंक्वेट में राहुल गांधी और खरगे को नजरअंदाज कर शशि थरूर को बुलाया जाना राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाओं को जन्म दे रहा है। विपक्ष इसे जहां सरकारी पक्षपात के रूप में देख रहा है, वहीं सरकार की ओर से इस पर अब तक कोई आधिकारिक सफाई नहीं दी गई है।




