कुंडली नहीं, माँ का आशीर्वाद तय करता है मेरा रास्ता : पुलकित सम्राट
अभिनेता पुलकित सम्राट ने फिल्म ‘राहु केतु’ के प्रमोशन के दौरान ज्योतिष, आस्था और पारिवारिक मूल्यों पर खुलकर बात की। फिल्म 16 जनवरी 2026 को रिलीज़ होगी।
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट का कहना है कि उन्हें ज्योतिष का विशेष ज्ञान नहीं है, लेकिन वे अपनी माँ पर पूरा विश्वास करते हैं। उनकी माँ ज्योतिष में गहरी आस्था रखती हैं और पुलकित उनके कहे पर अमल करते हैं। इन दिनों अपने करिश्माई स्क्रीन प्रेज़ेंस और ज़मीन से जुड़े व्यक्तित्व के लिए पहचाने जाने वाले पुलकित अपनी आगामी फिल्म राहु केतु के प्रमोशन में व्यस्त हैं।
प्रमोशन के दौरान आस्था और मूल्यों पर खुलकर बात
प्रमोशनल इंटरैक्शन्स के बीच हाल ही में एक बातचीत में पुलकित ने न केवल फिल्म के बारे में चर्चा की, बल्कि आस्था, विश्वास और उन मूल्यों पर भी खुलकर बात की, जो उन्हें एक इंसान के रूप में गढ़ते हैं।
“मुझे अपनी माँ पर पूरा भरोसा है”
जब उनसे पूछा गया कि क्या वे ज्योतिष में विश्वास करते हैं, तो पुलकित ने बेहद ईमानदारी से कहा, “मुझे नहीं पता कि मैं ज्योतिष में विश्वास करता हूँ या नहीं, लेकिन मुझे अपनी माँ पर पूरा भरोसा है। वह ज्योतिष पर पूरी श्रद्धा रखती हैं, तो जो वे कहती हैं मैं वही करता हूँ—चाहे पूजा करना हो या कहीं हाथ जोड़ना हो।”
संस्कार पीढ़ियों से मिलते हैं
पुलकित का मानना है कि ऐसे संस्कार और मूल्य एक दिन में नहीं सीख लिए जाते, बल्कि पीढ़ी दर पीढ़ी माता-पिता से बच्चों तक पहुँचते हैं और हमारी सोच व व्यक्तित्व को आकार देते हैं। उन्होंने कहा कि आस्था और विश्वास मानवता की सबसे बड़ी धरोहर हैं, जिन्हें आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाया जाना चाहिए।
दर्शकों से जुड़ाव का कारण
उनकी यह सोच उनकी जड़ों से गहरे जुड़ाव, विनम्रता और सरल स्वभाव को दर्शाती है। यही वजह है कि वे वर्षों से दर्शकों के चहेते बने हुए हैं। पुलकित की बातों से यह भी स्पष्ट होता है कि कई बार व्यक्तिगत विश्वास किसी सिद्धांत से नहीं, बल्कि परिवार और परवरिश से जन्म लेते हैं।
16 जनवरी 2026 को रिलीज़ होगी ‘राहु केतु’
पुलकित सम्राट की फिल्म ‘राहु केतु’ 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह लगातार बढ़ रहा है, और पुलकित के विचारशील व आत्मीय विचार इस नई सिनेमाई यात्रा के प्रति उत्सुकता को और मजबूत कर रहे हैं।




