उत्तर प्रदेशराज्य

योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान: एकता नहीं तो विनाश, बांग्लादेश का दिया उदाहरण

प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा को लेकर विपक्ष पर हमला बोला, कहा—हिंदुओं को बांटने की कोशिश समाज के लिए विनाशकारी।

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हुई हिंसा को लेकर इशारों में विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। प्रयागराज में जगदगुरु रामानंदाचार्य की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज हिंदुओं को जाति, मत और संप्रदाय के नाम पर बांटने की कोशिश हो रही है, जो समाज के लिए घातक सिद्ध हो सकती है—जैसा कि बांग्लादेश में देखने को मिल रहा है।

‘सेक्युलरिज्म के ठेकेदारों की चुप्पी’ पर सवाल

सीएम योगी ने कहा कि बांग्लादेश के भीतर जो घटनाएं हो रही हैं, उन पर तथाकथित सेक्युलरिज्म के नाम पर राजनीति करने वाले लोग चुप हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “ऐसा लगता है मानो किसी ने इनके मुंह पर फेविकोल या टेप चिपका दिया हो। न कैंडल मार्च, न बयान—सब खामोश हैं।” उन्होंने इसे हम सभी के लिए चेतावनी बताया।

‘हिंदुओं को बांटने वालों को पनपने न दें’

मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि हिंदुओं को तोड़ने-बांटने वालों को किसी भी स्थिति में आगे बढ़ने न दिया जाए। उन्होंने कहा, “अगर हम संकल्प के साथ आगे बढ़ें, तो आने वाला समय सनातन धर्म का होगा। दुनिया भर में सनातन का ध्वज लहराएगा और तब कोई भी हिंदुओं के खिलाफ दुस्साहस नहीं कर पाएगा।”

संत समाज की एकजुटता से आए परिणाम

सीएम योगी ने कहा कि जब संत समाज एक मंच पर आकर उद्घोष करता है, तो परिणाम भी सामने आता है। उन्होंने श्रीरामजन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण का उल्लेख करते हुए कहा कि यह संतों की साधना और तपस्या का ही परिणाम है।

‘मौका मिला तो फिर वही करेंगे’

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो लोग आज भी समाज को बांट रहे हैं, वे कभी हितैषी नहीं हो सकते। उन्होंने कहा, “सत्ता में रहते हुए ये केवल परिवार देखते थे। आज चाहे कितने भी नारे दे लें, मौका मिला तो फिर सनातन धर्म पर प्रहार करेंगे और दंगों की आड़ में लोगों को झुलसाएंगे।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button