दिल्ली

प्रदूषण अलर्ट: दिल्ली-एनसीआर में लागू हुईं GRAP-3 की सख्त पाबंदियां

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण के तहत सख्त प्रतिबंध शनिवार से लागू कर दिए हैं।

नई दिल्ली. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण के तहत सख्त प्रतिबंध शनिवार से लागू कर दिए हैं। इन प्रतिबंधों में पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों में हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन व ऑफलाइन) में पढ़ाई और निर्माण व विध्वंस कार्यों पर रोक शामिल है।

बिगड़ती हवा बनी वजह

आयोग ने यह कदम मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच प्रदूषण स्तर में तेज बढ़ोतरी को देखते हुए उठाया है। सीएक्यूएम के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शुक्रवार को 349 दर्ज किया गया था, लेकिन हवा की धीमी गति, स्थिर वातावरण और प्रदूषकों के फैलाव में कमी के कारण शनिवार सुबह 10 बजे तक यह बढ़कर 401 पर पहुंच गया।

तत्काल प्रभाव से लागू होंगे सख्त उपाय

सीएक्यूएम ने बयान में कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए और स्थिति को और बिगड़ने से रोकने के लिए GRAP उप-समिति ने चरण-3 के सभी उपाय तत्काल प्रभाव से लागू करने का फैसला लिया है। ये उपाय पहले से लागू GRAP चरण-1 और चरण-2 के प्रतिबंधों के अतिरिक्त होंगे।

GRAP चरण-3 के तहत प्रमुख प्रतिबंध

तीसरे चरण में लागू किए गए प्रमुख प्रतिबंध इस प्रकार हैं—

  • गैर-जरूरी निर्माण और विध्वंस कार्य, पत्थर तोड़ने और खनन गतिविधियों पर पूर्ण रोक।
  • दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में
  • BS-III पेट्रोल
  • BS-IV डीजल चार पहिया वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध।
  • दिल्ली में डीजल से चलने वाले पुराने मालवाहक वाहनों पर रोक।
  • पांचवीं कक्षा तक के स्कूल हाइब्रिड मोड में संचालित होंगे।
  • दिल्ली-एनसीआर में कार्यालय 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम कर सकेंगे।

सर्दियों में GRAP के चार चरण

सर्दियों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए GRAP के तहत प्रतिबंधों को चार चरणों में वर्गीकृत किया गया है—

  • AQI 201–300: चरण-1
  • AQI 301–400: चरण-2
  • AQI 401–450: चरण-3
  • AQI 450 से अधिक: चरण-4

आगे की स्थिति पर नजर

सीएक्यूएम ने स्पष्ट किया है कि वायु गुणवत्ता की स्थिति पर लगातार नजर रखी जाएगी और यदि प्रदूषण स्तर और बढ़ता है, तो GRAP चरण-4 के और कड़े प्रतिबंध भी लागू किए जा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button