हिंदू किसान की नृशंस हत्या से उबाल: पाकिस्तान में सड़कों पर उतरे लोग
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में जमीन पर झोपड़ी बनाने को लेकर हिंदू किसान की गोली मारकर हत्या। हैदराबाद से जमींदार समेत दो आरोपी गिरफ्तार, विरोध प्रदर्शनों के बाद कार्रवाई।

पेशावर. पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बदीन जिले के तलहार गांव में 23 वर्षीय हिंदू किसान कैलाश कोहली की कथित तौर पर एक जमींदार ने गोली मारकर हत्या कर दी। आरोप है कि किसान ने आश्रय के लिए जमींदार की जमीन पर झोपड़ी बनाई थी, जिसे लेकर विवाद हुआ और यह वारदात हुई। घटना के बाद हिंदू समुदाय में व्यापक आक्रोश देखा गया।
हैदराबाद से आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की विशेष टीम ने की कार्रवाई
बदीन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कमर रजा जसकानी के अनुसार, मुख्य आरोपी सरफराज निजामानी और उसके सहयोगी जफरुल्लाह खान को शनिवार रात हैदराबाद के फतेह चौक इलाके से गिरफ्तार किया गया। जसकानी ने बताया कि आरोपी वारदात के बाद फरार होकर भूमिगत हो गया था, जिसके चलते एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई थी।
चार जनवरी को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल कैलाश कोहली ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस मामले में मृतक के भाई पून कुमार कोहली की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई।
विरोध प्रदर्शनों से बना दबाव, आईजीपी के हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ माहौल
हत्या के बाद हिंदू समुदाय ने बदीन में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन और धरने दिए। सिंध में हिंदू अल्पसंख्यकों के लिए कल्याणकारी ट्रस्ट चलाने वाले शिव काची ने कहा कि समुदाय द्वारा बनाए गए जन दबाव के कारण ही आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हो सकी।
उन्होंने बताया कि सिंध के पुलिस महानिरीक्षक जावेद अख्तर ओधो ने कोहली के पिता से फोन पर बात कर गिरफ्तारी की सूचना दी, जिसके बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त हुए। काची ने निष्पक्ष सुनवाई की उम्मीद जताते हुए कहा कि इससे हिंदू समुदाय का भरोसा बहाल होगा और वे ऐसे जघन्य अपराधों से सुरक्षित महसूस करेंगे।




