मध्य प्रदेश

ग्रिड क्षमता में इजाफा, एमपी ट्रांसको का 500 एमवीए पावर ट्रांसफॉर्मर सक्रिय

भोपाल. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के प्लानिंग क्राइटेरिया के अनुरूप मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको) ने मालवा क्षेत्र में बढ़ती विद्युत मांग और ट्रांसमिशन नेटवर्क की विश्वसनीयता को ध्यान में रखते हुए 400 केवी बदनावर, धार सबस्टेशन में अतिरिक्त 500 एमवीए क्षमता का 400/220 केवी पावर ट्रांसफॉर्मर स्थापित कर उसे ऊर्जीकृत कर दिया है।

इससे अब सरदार सरोवर परियोजना, गुजरात से मध्यप्रदेश के हिस्से को मिलने वाली बिजली भी पर्याप्त मात्रा में PGCIL राजगढ़ के माध्यम से धार जिले तक सुचारु रूप से उपलब्ध हो सकेगी।

एन-1 कंटिन्जेंसी स्टैंडर्ड का भी पालन

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि नए ट्रांसफॉर्मर की स्थापना से न केवल मालवा क्षेत्र, बल्कि प्रदेश के संपूर्ण ट्रांसमिशन नेटवर्क की विश्वसनीयता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इसके साथ ही एन-1 कंटिन्जेंसी स्टैंडर्ड (आकस्मिकता मानक) का अनुपालन भी सुनिश्चित हुआ है।

इस क्षमता विस्तार से भविष्य में संभावित लोड वृद्धि को प्रभावी ढंग से संभालने और राज्य के ट्रांसमिशन सिस्टम की उपलब्ध ट्रांसफर क्षमता (ATC) बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।

1130 एमवीए हुई बदनावर सबस्टेशन की कुल क्षमता

एमपी ट्रांसको के अधीक्षण अभियंता अनिल सक्सेना ने बताया कि पूर्व में बदनावर 400 केवी सबस्टेशन में 315-315 एमवीए क्षमता के दो ट्रांसफॉर्मर स्थापित थे।

अतिरिक्त 500 एमवीए क्षमता के ट्रांसफॉर्मर के ऊर्जीकृत होने से अब इस सबस्टेशन की कुल क्षमता बढ़कर 1130 एमवीए हो गई है।

औद्योगिक और शहरी क्षेत्रों को मिलेगा सीधा लाभ

नए ट्रांसफॉर्मर की स्थापना से बदनावर से जुड़े—

  • कानवन
  • बडनगर
  • रतलाम
  • वंडर सीमेंट
  • औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर को बेहतर और स्थिर बिजली आपूर्ति का लाभ मिलेगा। इससे औद्योगिक उत्पादन, निवेश माहौल और क्षेत्रीय विकास को भी मजबूती मिलने की उम्मीद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button