सुरक्षा व्यवस्था मजबूत: डकैती और लूट की घटनाओं पर MP पुलिस का बड़ा खुलासा
मध्यप्रदेश पुलिस ने मुरैना और खंडवा जिलों में हुई गंभीर लूट और डकैती की घटनाओं का सफल खुलासा किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 97.50 लाख रुपये की नकदी व सामग्री जब्त की।

भोपाल. प्रदेश में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और संगठित अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस ने खंडवा और मुरैना जिलों में हुई गंभीर डकैती एवं लूट की घटनाओं का त्वरित एवं सफल खुलासा किया है। विशेष पुलिस टीमों की कार्रवाई में कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 97 लाख 50 हजार रुपये मूल्य की नकदी एवं सामग्री जब्त की गई है।
मुरैना: हाईवे पर हुई लूट का 4 दिनों में खुलासा
थाना सिविल लाइन पुलिस ने हाईवे पर हुई लूट की घटना का सफल खुलासा करते हुए 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दिनांक 22 जनवरी को फरियादी द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, रात्रि लगभग 3 बजे एसआरडी कॉलेज के पास ए.बी. रोड पर अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी अर्टिका कार को ओवरटेक कर हथियार के बल पर करीब 19 लाख रुपये नकद लूट लिए थे।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मुरैना के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण कर भौतिक साक्ष्य एकत्र किए गए तथा घटनास्थल व आसपास के लगभग 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
जांच के दौरान फरियादी के वाहन चालक की संदिग्ध गतिविधियां सामने आईं। पूछताछ में वाहन चालक ने अपने वाहन मालिक एवं अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की साजिश रचने की बात स्वीकार की। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी सहित कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 18 लाख 50 हजार 200 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार एवं एयर गन सहित लगभग 27 लाख 50 हजार रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। प्रकरण में आगे की विवेचना जारी है।
खंडवा: सराफा व्यापारी से हुई डकैती का पर्दाफाश
खंडवा जिले के पुनासा क्षेत्र में सराफा व्यापारी के साथ हुई सनसनीखेज डकैती की घटना का भी पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस घटना में बदमाशों द्वारा हथियारों के बल पर सोने-चांदी के आभूषणों से भरा बैग लूट लिया गया था तथा मारपीट और फायरिंग की गई थी।
पुलिस द्वारा गठित विशेष टीमों ने तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी विश्लेषण, पारंपरिक पुलिसिंग, मुखबिर तंत्र और अंतर-जिला समन्वय के माध्यम से संगठित गिरोह की पहचान करते हुए 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान आरोपियों के कब्जे से सोने के आभूषण, नकद राशि, एक देशी पिस्टल एवं मोबाइल फोन सहित लगभग 71 लाख 50 हजार रुपये की सामग्री जब्त की गई है।
दोनों जिलों में की गई इन कार्रवाइयों से यह स्पष्ट होता है कि मध्यप्रदेश पुलिस संगठित अपराध, लूट और डकैती जैसी गंभीर घटनाओं पर त्वरित, तकनीकी और प्रभावी कार्रवाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।




