नौकरी भर्ती प्रक्रिया होगी और मजबूत—उप मुख्यमंत्री शुक्ल का बड़ा बयान
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में मेडिकल व पैरामेडिकल भर्तियों में तेजी, विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति और मेडिकल कॉलेज विकास कार्य समय पर पूरे करने के निर्देश दिए।

भोपाल. उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने मंत्रालय में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग से जुड़े विभिन्न विषयों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में चिकित्सकीय एवं पैरामेडिकल मैनपावर की भर्ती, नर्सिंग शिक्षा, मेडिकल कॉलेजों के विकास कार्यों और अधोसंरचना विस्तार पर विशेष चर्चा की गई।
मेडिकल ऑफिसर और पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता पर जोर
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि मेडिकल ऑफिसर और पैरामेडिकल स्टाफ की पर्याप्त उपलब्धता सीधे तौर पर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता से जुड़ी है। उन्होंने लोक सेवा आयोग (पीएससी) एवं कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से चल रही भर्ती प्रक्रियाओं की नियमित समीक्षा करने और सभी औपचारिकताओं को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में एएनएम के शेष रिक्त पदों को शीघ्र भरने के भी निर्देश दिए गए।
विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती से CHC को मिलेगा बल
उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती के लिए वर्तमान में उपलब्ध मॉडलों की गहन समीक्षा कर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को फर्स्ट रेफरल यूनिट के रूप में विकसित करने के लिए विशेषज्ञों की समय पर पदस्थापना को अनिवार्य बताया। इससे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होंगी और मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। बैठक में बताया गया कि प्रस्तावित 1377 विशेषज्ञ पदों में से 500 विशेषज्ञों की सूची प्राप्त हो चुकी है, जिनकी नियुक्ति शीघ्र करने के निर्देश दिए गए।
नर्सिंग शिक्षा और मेडिकल कॉलेज विकास कार्यों की समीक्षा
उप मुख्यमंत्री ने नर्सिंग शिक्षकों की भर्ती में आ रही व्यवहारिक और प्रक्रियात्मक कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए नियमों में आवश्यक संशोधन की प्रक्रिया की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय जानकारी शीघ्र सामान्य प्रशासन विभाग को भेजने के निर्देश दिए, ताकि मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित हो और नर्सिंग शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सके।
इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज बुधनी, मंडला, सागर और रीवा में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए समय-सीमा में सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
कैंसर उपचार सुविधाओं और CM केयर्स योजना पर निर्देश
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने रीवा, ग्वालियर और जबलपुर सहित चिन्हित मेडिकल कॉलेजों में उन्नत कैंसर उपचार सुविधाओं के विस्तार के लिए अधोसंरचना विकास और आवश्यक उपकरणों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसका उद्देश्य क्षेत्रीय स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण कैंसर उपचार उपलब्ध कराना है।
सीएम केयर्स योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्राथमिकता के आधार पर प्रस्ताव तैयार कर मंत्रि-परिषद की स्वीकृति हेतु प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। वहीं उप स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के उन्नयन कार्यों में बजट की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया।
नए मेडिकल कॉलेजों के संचालन की तैयारी
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज बुधनी, छतरपुर और दमोह में आगामी शैक्षणिक सत्र से संचालन प्रस्तावित है। इसके लिए फर्नीचर, उपकरण और आवश्यक शैक्षणिक एवं सहायक मैनपावर की भर्ती समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए, ताकि एनएमसी अनुमोदन की प्रक्रिया पूरी की जा सके।
बैठक में आयुक्त लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा धनराजू एस, एमडी एमपीपीएचएससीएल मयंक अग्रवाल, संचालक स्वास्थ्य दिनेश श्रीवास्तव, संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. अरुणा कुमार, संचालक श्रीमती मल्लिका निगम नागर, संचालक वित्त (एनएचएम) वीरभद्र शर्मा सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।




