मैहर सिविल अस्पताल का निरीक्षण, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा

मैहर. लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने मैहर सिविल अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सेवाओं, दवाओं की उपलब्धता, स्वच्छता व्यवस्था, आपातकालीन सेवाओं तथा मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की।
मरीजों और परिजनों से किया संवाद
निरीक्षण के दौरान राज्य मंत्री ने चिकित्सकीय स्टॉफ, उपचाररत मरीजों और उनके परिजनों से सीधे संवाद किया। उन्होंने अस्पताल की कार्यप्रणाली, मौजूद समस्याओं और आवश्यकताओं की जानकारी ली।
मरीजों एवं उनके परिजनों द्वारा रखी गई शिकायतों और सुझावों को गंभीरता से लेते हुए श्री पटेल ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़, प्रभावी एवं जनहितकारी बनाया जा सके।
गुणवत्तापूर्ण और संवेदनशील स्वास्थ्य सेवा पर जोर
राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने कहा कि आम नागरिकों को समय पर, गुणवत्तापूर्ण और संवेदनशील स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके लिए अस्पतालों में संसाधनों, स्टॉफ और व्यवस्थाओं को निरंतर बेहतर किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज के साथ संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण के साथ व्यवहार सुनिश्चित किया जाए।
व्यवस्थाओं की समीक्षा, त्वरित सुधार के निर्देश
निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए राज्य मंत्री ने आवश्यक सुधारों के लिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर श्रीकांत चतुर्वेदी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं अस्पताल प्रशासन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।




