मेसी इंडिया टूर विवाद: प्रमोटर को कोर्ट ने 14 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेजा
फुटबॉल स्टार लियोनेल मेस्सी के GOAT इंडिया टूर 2025 के प्रमोटर और ऑर्गनाइजर सताद्रु दत्ता को रविवार को बिधाननगर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें कोई राहत नहीं मिली।
नई दिल्ली. फुटबॉल स्टार लियोनेल मेस्सी के GOAT इंडिया टूर 2025 के प्रमोटर और ऑर्गनाइजर सताद्रु दत्ता को रविवार को बिधाननगर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें कोई राहत नहीं मिली। कोर्ट ने दत्ता को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। बीते दिन स्टेडियम में आयोजित इवेंट के बाद भारी हंगामा और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई थीं।
कोलकाता एयरपोर्ट से हुई गिरफ्तारी
बिधाननगर पुलिस ने सताद्रु दत्ता को शनिवार को कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। उन पर इवेंट के कथित कुप्रबंधन का आरोप है। पुलिस के अनुसार, दत्ता उस समय एयरपोर्ट पर मौजूद थे, जब वह मेस्सी और उनके दल को हैदराबाद के लिए रवाना कराने पहुंचे थे।
वकील का दावा— फंसाया जा रहा है
दत्ता की ओर से पेश हुए वकील ने कोर्ट में दलील दी कि उनके मुवक्किल को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। वकील ने कहा,
“हमें उम्मीद है कि अगले 14 दिनों में पुलिस जांच से पूरी स्थिति साफ हो जाएगी और सच्चाई सामने आएगी।”
कोर्ट के बाहर बीजेपी समर्थकों का प्रदर्शन
जब सताद्रु दत्ता को कोर्ट ले जाया गया, उस दौरान कोर्ट परिसर के बाहर बीजेपी समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया। मामले को लेकर सियासी रंग भी देखने को मिला।
मेस्सी की झलक न मिलने से भड़के फैंस
गौरतलब है कि स्टेडियम में हिंसा और अव्यवस्था उस समय शुरू हुई, जब मेस्सी को देखने के लिए दर्शकों ने महंगे टिकट खरीदे थे, लेकिन उन्हें ज्यादा देर तक उनकी झलक नहीं मिल सकी। इससे नाराज फैंस ने स्टेडियम के भीतर घुसकर जमकर तोड़फोड़ और हंगामा किया।
प्रतिबंधित वस्तुओं की बिक्री की भी जांच
पुलिस ने बताया कि वह इस पहलू की भी जांच कर रही है कि आयोजकों ने स्टेडियम परिसर के अंदर बोतलबंद पानी और पेय पदार्थों की बिक्री की अनुमति कैसे दी, जबकि ऐसे आयोजनों के दौरान यह प्रतिबंधित होता है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।




