ऑटो सेक्टर में बड़ा धमाका: Maruti लगाएगी ₹35,000 करोड़, उत्पादन 10 लाख यूनिट

नई दिल्ली. भारत की सड़कों पर दौड़ती हर दूसरी कार में मारुति की मौजूदगी दिखती है। देश के लगभग आधे कार बाजार पर कब्जा रखने वाली Maruti Suzuki India Limited अब अपने इतिहास का एक और बड़ा अध्याय लिखने जा रही है। कंपनी गुजरात में ₹35,000 करोड़ के निवेश से एक नया मेगा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करेगी, जहां हर साल 10 लाख नई कारों का उत्पादन होगा।
2029 से शुरू होगा उत्पादन, क्षमता बढ़कर 34 लाख यूनिट
मारुति सुजुकी गुजरात में नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करेगी, जिस पर करीब 350 अरब रुपये (₹35,000 करोड़) का निवेश किया जाएगा। इस प्लांट से उत्पादन वर्ष 2029 से शुरू होने की संभावना है। इसके बाद कंपनी की कुल सालाना उत्पादन क्षमता 24 लाख से बढ़कर करीब 34 लाख कारों तक पहुंच जाएगी।
जापान की Suzuki Motor Corporation की हिस्सेदारी वाली यह कंपनी पहले से ही भारत की नंबर-वन कार निर्माता है और यह निवेश उसकी बाजार बादशाहत को और मजबूत करेगा।
एंट्री-लेवल कारों की भारी मांग, डेढ़ महीने का ऑर्डर बैकलॉग
मारुति के एंट्री-लेवल मॉडल्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। कंपनी के अनुसार, इन मॉडलों पर करीब डेढ़ महीने का ऑर्डर बैकलॉग चल रहा है। यानी ग्राहक खरीद के लिए तैयार हैं, लेकिन डिलीवरी में इंतजार करना पड़ रहा है। नए प्लांट के शुरू होने के बाद वेटिंग पीरियड कम होने की उम्मीद है।
जमीन खरीदने के लिए ₹4,960 करोड़ की पहली किस्त मंजूर
मारुति सुजुकी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने गुजरात में नए प्लांट के लिए जमीन खरीदने हेतु ₹4,960 करोड़ की शुरुआती राशि को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने गुजरात सरकार को ₹35,000 करोड़ के निवेश का निवेश पत्र भी सौंप दिया है।
यह नया प्लांट खोरज क्षेत्र में 1,750 एकड़ भूमि पर स्थापित किया जाएगा।
12 हजार से अधिक प्रत्यक्ष नौकरियां, लाखों को अप्रत्यक्ष रोजगार
इस मेगा प्रोजेक्ट से 12,000 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में सहायक और मध्यम उद्योगों के विकसित होने से लाखों लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
वाइब्रेंट समिट 2024 में हुआ था एमओयू
इस परियोजना के तहत चार यूनिट्स विकसित की जाएंगी, जिनकी संयुक्त उत्पादन क्षमता सालाना 10 लाख कारों की होगी। उल्लेखनीय है कि गुजरात सरकार और मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के बीच 2024 वाइब्रेंट समिट में इस परियोजना को लेकर समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए थे।
गुजरात में मारुति की शुरुआत और मौजूदा प्लांट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2012 में सुजुकी मोटर्स को पहली बार गुजरात में निवेश के लिए आमंत्रित किया था। इसके बाद हंसलपुर में मारुति का पहला प्लांट शुरू हुआ, जहां वर्तमान में सालाना 7.5 लाख कारों का उत्पादन होता है, जिसे भविष्य में 10 लाख यूनिट तक बढ़ाने की योजना है।
भारत में मारुति के कितने प्लांट?
फिलहाल मारुति सुजुकी के भारत में कुल तीन प्रमुख प्लांट हैं—
- हरियाणा: गुरुग्राम और मानेसर
- गुजरात: एक प्लांट
- इनसे कुल मिलाकर लगभग 23.5 लाख कारों का वार्षिक उत्पादन होता है। इसके अलावा हरियाणा के खरखौदा में नए ग्रीनफील्ड प्लांट में भी हाल ही में उत्पादन शुरू हुआ है, जिसकी क्षमता 2.5 लाख यूनिट प्रति वर्ष है।




