स्टार्टअप इंडिया की कामयाबी: मन की बात में पीएम मोदी ने युवाओं को बताया असली हीरो
मन की बात के 130वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन-भागीदारी, पर्यावरण संरक्षण, भारतीय संस्कृति और ‘स्टार्टअप इंडिया’ की 10 साल की यात्रा पर जोर दिया। गुणवत्ता को प्राथमिकता देने का आह्वान।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ के 130वें एपिसोड के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया। यह वर्ष 2026 में ‘मन की बात’ का पहला एपिसोड था। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के लोग बेहद इनोवेटिव हैं और समस्याओं का समाधान स्वयं खोज लेते हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और आंध्र प्रदेश के अनंतपुर की पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी पहलों का उल्लेख करते हुए जन-भागीदारी की ताकत को रेखांकित किया।
तमसा नदी और अनंतपुर की जल संरक्षण पहल
प्रधानमंत्री मोदी ने तमसा नदी के पुनरुद्धार की कहानी साझा करते हुए बताया कि अयोध्या से निकलकर गंगा में मिलने वाली यह नदी कभी स्थानीय जीवन की धुरी थी, लेकिन प्रदूषण के कारण इसकी धारा बाधित हो गई थी। आजमगढ़ के लोगों ने एकजुट होकर सफाई अभियान चलाया, किनारों पर वृक्षारोपण किया और नदी को नया जीवन दिया।
इसी तरह, अनंतपुर जिले में लंबे समय से सूखे की समस्या रही है। यहां ‘अनंत निरु संकल्प प्रोजेक्ट’ के तहत स्थानीय लोगों ने करीब 10 जलाशयों को साफ कर पुनर्जीवित किया। इससे न केवल जल संरक्षण हुआ, बल्कि ग्रीन कवर बढ़ा और पूरा इकोसिस्टम सशक्त हुआ। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसी छोटी पहलें बड़े बदलाव लाती हैं और यही भारत की सबसे बड़ी ताकत है।
संस्कृति और त्योहारों की वैश्विक पहचान
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की संस्कृति और त्योहार दुनिया भर में अपनी पहचान बना रहे हैं। देशवासी जहां भी हैं, अपनी सांस्कृतिक मूल भावना को संरक्षित कर रहे हैं। उन्होंने मलेशिया का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां 500 से अधिक तमिल स्कूल हैं, जहां तमिल भाषा के साथ अन्य विषय भी तमिल में पढ़ाए जाते हैं। साथ ही तेलुगु, पंजाबी सहित अन्य भारतीय भाषाओं को भी प्रोत्साहन मिल रहा है।
‘स्टार्टअप इंडिया’ के हीरो हमारे युवा
‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री ने ‘स्टार्टअप इंडिया’ की 10 साल की यात्रा का उल्लेख करते हुए युवाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि जनवरी 2016 में शुरू हुई यह पहल आज भारत को दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बना चुकी है। एआई, स्पेस, न्यूक्लियर एनर्जी, सेमीकंडक्टर, मोबिलिटी, ग्रीन हाइड्रोजन और बायोटेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में भारतीय स्टार्टअप्स अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप से जुड़े और नए स्टार्टअप शुरू करने वाले सभी युवाओं को सलाम करते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है और दुनिया की नजरें भारत पर हैं।
‘गुणवत्ता’ को प्राथमिकता देने का आह्वान
पीएम मोदी ने उद्योग और स्टार्टअप से जुड़े युवाओं से आग्रह किया कि इस वर्ष ‘गुणवत्ता’ को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा, हमारा मंत्र होना चाहिए— “गुणवत्ता, गुणवत्ता और सिर्फ गुणवत्ता।” टेक्सटाइल, टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर पैकेजिंग तक, भारतीय उत्पाद का अर्थ ‘उच्च गुणवत्ता’ होना चाहिए।




