फर्जी नाम, असली चेहरा: होटल में हिंदू युवती संग ठहरा अशरफ, UPI ने कर दिया बेनकाब
मंदसौर में होटल में फर्जी हिंदू पहचान से ठहरे राजस्थान निवासी युवक का भंडाफोड़ यूपीआई ट्रांजैक्शन से हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बीएनएस की धाराओं में केस दर्ज किया।

मंदसौर. मंदसौर में बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल में राजस्थान निवासी अशरफ खान नाम का युवक फर्जी पहचान के जरिए ठहरा हुआ था। उसने होटल में खुद को चेतन प्रकाश बताकर कमरा लिया था। होटल में जमा कराए गए आधार कार्ड में भी नाम चेतन प्रकाश दर्ज था।
यूपीआई ट्रांजैक्शन से सामने आया सच
होटल संचालक अशोक मारू ने जब भुगतान से जुड़े यूपीआई ट्रांजैक्शन की जांच की, तो बड़ा खुलासा हुआ। 600 रुपये का भुगतान जिस खाते से किया गया था, वह अशरफ खान के नाम से था, जबकि होटल रिकॉर्ड में नाम चेतन प्रकाश दर्ज था। इसी विरोधाभास के चलते होटल संचालक को संदेह हुआ।
दो आधार कार्ड मिलने से बढ़ा शक
रात में जब युवक और युवती होटल लौटे, तो संचालक ने उनसे पूछताछ की। इस दौरान युवक के पास से एक और आधार कार्ड मिला। जांच में सामने आया कि दोनों आधार कार्ड में फोटो एक ही थी, लेकिन नाम और पते अलग-अलग थे। दोनों दस्तावेज राजस्थान के बताए जा रहे हैं।
पुलिस को दी गई सूचना, आरोपी गिरफ्तार
संदेह पुख्ता होने पर होटल संचालक ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से पूछताछ की और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान अशरफ खान निवासी जैसलमेर (राजस्थान) के रूप में हुई है।
परीक्षा देने आया था मंदसौर
पुलिस जांच में सामने आया है कि अशरफ लैब टेक्नीशियन की परीक्षा देने मंदसौर आया था। परीक्षा श्रीजी कॉलेज में आयोजित थी। वह अपनी हिंदू गर्लफ्रेंड के साथ सुबह होटल राज में रुका और फिर परीक्षा देने चला गया। युवती राजस्थान के नागौर जिले की रहने वाली बताई जा रही है। दोनों जोधपुर के एक अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के रूप में कार्यरत हैं।
बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज
कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) सहित अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर के अनुसार, दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।
धार्मिक पहचान छिपाने की बात कबूली
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसे आशंका थी कि मुस्लिम नाम से हिंदू युवती के साथ होटल में ठहरने पर परेशानी हो सकती है। इसी वजह से उसने हिंदू नाम वाले फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल किया, लेकिन उसकी यह चालाकी होटल संचालक ने पकड़ ली।




