सियासी मेल के बाद भी झटका: चाचा–भतीजा साथ आए, ‘एका’ शहरों में BJP का दबदबा
Maharashtra Civic Election Results: BMC में पहली बार ठाकरे परिवार की हार तय, पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में भाजपा की बड़ी बढ़त। NCP और उद्धव गुट को करारा झटका।

पुणे. BMC समेत महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव नतीजे सामने आने लगे हैं और शुरुआती रुझानों में लगभग सभी बड़े शहरों में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है। देश की सबसे बड़ी नगर निगम Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) में पहली बार ठाकरे परिवार के हाथ से सत्ता फिसलती नजर आ रही है, जबकि भाजपा–शिंदे शिवसेना गठबंधन बहुमत की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
दोपहर 12:30 बजे तक BMC की 227 में से 167 सीटों पर आए रुझानों के मुताबिक, भाजपा गठबंधन को 102 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है। वहीं उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाले गठबंधन को 57 सीटें, जबकि कांग्रेस को महज 3 सीटें मिलती नजर आ रही हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार की एनसीपी को BMC में अब तक एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है।
पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में भी भाजपा भारी
पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में चाचा–भतीजे शरद पवार और अजित पवार की एनसीपी ने गिले-शिकवे भुलाकर गठबंधन किया था। दोनों गुटों ने “परिवार की एकजुटता” और विकास के नाम पर संयुक्त घोषणापत्र भी जारी किया, लेकिन रुझानों में यह प्रयोग भी विफल होता दिख रहा है।
पुणे नगर निगम (PMC) की 165 सीटों में से 122 पर आए रुझानों के अनुसार, भाजपा गठबंधन 90 सीटों पर आगे है। वहीं दोनों एनसीपी गुटों को मिलाकर सिर्फ 20 सीटें मिलती दिख रही हैं, जिनमें अजित पवार गुट को 20 और शरद पवार गुट को शून्य सीटें नजर आ रही हैं। उद्धव ठाकरे गुट के गठबंधन को कुल 10 सीटें मिलती दिख रही हैं, जो सभी कांग्रेस के खाते में जाती नजर आ रही हैं।
पिंपरी-चिंचवड़ में शरद पवार गुट लगभग साफ
पिंपरी-चिंचवड़ की 128 सीटों में से 119 पर आए रुझानों में भाजपा गठबंधन 70 सीटों पर आगे है। एनसीपी गठबंधन को यहां 41 सीटें मिलती दिख रही हैं, जिनमें अजित पवार गुट को 40 और शरद पवार गुट को महज एक सीट। उद्धव ठाकरे की शिवसेना को यहां एक भी सीट नहीं मिलती दिख रही, जबकि राज ठाकरे की मनसे को एक सीट पर बढ़त है।




