छत्तीसगढ़
4. रेलवे अलर्ट: जगदलपुर में मालगाड़ी हादसा, विशाखापत्तनम जाने वाली ट्रेनें रुकीं
कोरापुट जंक्शन आउटर में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरने से किरंदुल–कोट्टावालसा रेललाइन की डाउन लाइन बाधित, नाइट एक्सप्रेस जड़ती में रोकी गई।

जगदलपुर. किरंदुल–कोट्टावालसा रेललाइन पर ओडिशा के कोरापुट जंक्शन आउटर में एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा रविवार रात करीब नौ बजे हुआ। मालगाड़ी किरंदुल से लौह अयस्क लेकर विशाखापत्तनम की ओर जा रही थी।
घटना डाउन लाइन पर होने के कारण इस रूट पर रेल यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। हादसे के चलते किरंदुल–विशाखापत्तनम नाइट एक्सप्रेस को जड़ती स्टेशन में रोक दिया गया है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
सूचना मिलते ही कोरापुट के रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं, जबकि जगदलपुर से भी रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। रेलवे प्रशासन नाइट एक्सप्रेस को अप लाइन से निर्धारित मार्ग या फिर रायगढ़ा–विजयनगरम के परिवर्तित मार्ग से रवाना करने पर विचार कर रहा है।




