रिकॉर्ड, रोमांच और रफ्तार—स्कूल गेम्स सीज़न 3 में कराटे का धमाकेदार प्रदर्शन
जयपुर में खेल कराटे स्कूल गेम्स–सीज़न 3 का भव्य आयोजन, 16 से अधिक राज्यों के 100+ खिलाड़ियों की भागीदारी, 3.50 लाख की पुरस्कार राशि और शानदार प्रदर्शन।

जयपुर. राजधानी जयपुर में खेल कराटे स्कूल गेम्स – सीज़न 3 का भव्य एवं सफल आयोजन ज्ञान विहार स्कूल में शनिवार और रविवार को किया गया। इस राष्ट्रीय स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में देश के 16 से अधिक राज्यों के 100 से ज्यादा स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
विजेताओं को 3.50 लाख की पुरस्कार राशि, ट्रॉफी और मेडल
समापन समारोह के दौरान विजेता खिलाड़ियों को कुल 3 लाख 50 हजार रुपये की पुरस्कार राशि ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र के साथ प्रदान की गई। प्रतियोगिता का सफल नेतृत्व धनंजय त्यागी ने किया, जिनके मार्गदर्शन में आयोजन पूरी गरिमा, अनुशासन और खेल भावना के साथ संपन्न हुआ।
टीम चैंपियनशिप और सर्वश्रेष्ठ कोच के नतीजे
संस्था के प्रेसिडेंट आकाश सिंह एवं सेक्रेटरी मोहित शर्मा ने बताया कि टीम चैंपियनशिप में
- प्रथम स्थान – जे.एस.सी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जोबनेर
- द्वितीय स्थान – आईएमएए अकादमी, जयपुर
- तृतीय स्थान – नॉलेज सिटी स्कूल, अलवर
वहीं सर्वश्रेष्ठ कोच श्रेणी में
- प्रथम – गौतम सिंह (दिल्ली)
- द्वितीय – दीपक सैनी (अलवर)
- तृतीय – रजनी भंसाली (भीलवाड़ा) को सम्मानित किया गया।
सुपर गोल्ड वर्ग में इन खिलाड़ियों ने मारी बाज़ी
बालक वर्ग में अंडर-7 आरुष दास, अंडर-8 अतुल्य द्विवेदी, अंडर-10 वियान जैन, अंडर-12 देवांश सिंह, अंडर-14 देवम त्रिवेदी, अंडर-16 कार्तिक यादव और सीनियर ओपन में पवन जांगिड़ विजेता रहे।
बालिका वर्ग में अंडर-8 वेदित्या राठौड़, अंडर-10 नैनिका नाथ, अंडर-12 ज़ील चोक्सी, अंडर-14 गरिमा बालोतिया, अंडर-19 श्रेय पटिल और सीनियर ओपन में खुशबू पंवार ने सुपर गोल्ड खिताब अपने नाम किया।
आयोजन को अभिभावकों, प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों से भरपूर सराहना मिली तथा इसे स्कूली खेल प्रतिभाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बताया गया।




