ईरान में हिंसा चरम पर, भारतीय नागरिकों के लिए हाई अलर्ट
ईरान में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच हालात बेकाबू, 2000 से ज्यादा मौतें। भारतीय दूतावास ने नागरिकों से तुरंत ईरान छोड़ने और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की।

ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों के चलते हालात तेजी से बिगड़ गए हैं। अब तक इन प्रदर्शनों में दो हजार से अधिक लोगों की मौत की खबर है। बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के बीच भारत सरकार ने ईरान में रह रहे अपने नागरिकों से तुरंत देश छोड़ने की अपील की है।
भारतीय दूतावास की एडवाइजरी जारी
भारतीय दूतावास, ईरान ने ईरान में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों—टूरिस्ट, बिजनेसमैन, छात्र और अन्य—को उपलब्ध कमर्शियल फ्लाइट्स व अन्य परिवहन साधनों का उपयोग कर जल्द से जल्द ईरान छोड़ने की सलाह दी है। दूतावास के अनुसार, यह निर्णय बदलती और अस्थिर सुरक्षा स्थिति को देखते हुए लिया गया है।
प्रदर्शन स्थलों से दूर रहने की सलाह
दूतावास ने ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों और PIO को विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। एडवाइजरी में स्पष्ट किया गया है कि वे विरोध प्रदर्शन, धरना-प्रदर्शन और संवेदनशील इलाकों से दूर रहें। साथ ही, नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे किसी भी नई जानकारी के लिए स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स पर नजर बनाए रखें और दूतावास के संपर्क में रहें।
इमिग्रेशन दस्तावेज तैयार रखने का आग्रह
दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों से अपने यात्रा और इमिग्रेशन दस्तावेज—पासपोर्ट, आईडी आदि—हमेशा तैयार रखने को कहा है। एडवाइजरी में कहा गया है कि किसी भी सहायता की आवश्यकता होने पर तुरंत दूतावास से संपर्क किया जाए।




