मध्य प्रदेश

कपड़े बदलकर भागे आरोपी, इंदौर में महिला की हत्या के बाद पुलिस अलर्ट

इंदौर में महिला की हत्या के आरोपी कपड़े बदलकर फरार, सीसीटीवी से पुलिस को चकमा। युवक अपहरण-हत्या मामले में बदमाश बिहार फरार, पुलिस की कई टीमें सक्रिय।

इंदौर. महिला की हत्या में शामिल बदमाश पुलिस को लगातार चकमा दे रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों का पीछा कर रही है, लेकिन वे कपड़े बदलकर फरार हो गए। हैरानी की बात यह है कि करीब 20 किलोमीटर तक घूमने के बाद भी आरोपी दोबारा घटना स्थल के आसपास ही नजर आए हैं।

बाणगंगा थाना क्षेत्र के नंदबाग निवासी गायत्री धीमान की उनके ही घर में गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद बदमाशों ने महिला के हाथ-पैर बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूंसकर फरार हो गए।

गायत्री सुपर कॉरिडोर स्थित एक आईटी कंपनी में हाउसकीपिंग का काम करती थीं। जब पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, तो दो बदमाश स्कूटर से भागते हुए दिखाई दिए। टिगरिया बादशाह क्षेत्र में मिले फुटेज से खुलासा हुआ कि पुलिस को भ्रमित करने के लिए आरोपितों ने रास्ते में कपड़े भी बदल लिए थे।

जोन-3 के डीसीपी राजेश व्यास ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया गया है और इनाम भी घोषित किया गया है। पुलिस के अनुसार, मृतका की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) में कोई संदिग्ध नंबर सामने नहीं आया है। वहीं, स्वजनों ने भी किसी पर संदेह या पहचान से इनकार किया है।

युवक अपहरण व हत्या मामला: फरार बदमाश बिहार पहुंचे

बाणगंगा थाना क्षेत्र में 28 वर्षीय युवक के अपहरण और निर्मम पिटाई के मामले में फरार बदमाश बिहार भाग गए हैं। जमीन विवाद को लेकर चाचा-चाची और उनके साथियों ने युवक का अपहरण किया था। उसे शाजापुर स्थित एक दोस्त के खेत में पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा गया और गरम सरिये से नाजुक अंगों पर दागा गया।

आरोपितों ने बचाव के लिए पीड़ित के खिलाफ नाबालिग बेटी से दुष्कर्म की झूठी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई। गंभीर चोटों के चलते युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने चाचा-चाची समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button