देश

अब सफर होगा और आरामदायक— अमृत भारत की 5 नई ट्रेनों का टाइमटेबल जारी

भारतीय रेलवे ने अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट और शेड्यूल जारी कर दिए हैं। 5 नई ट्रेनों में से 3 पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गुजरेंगी। 17 और 18 जनवरी को उद्घाटन प्रस्तावित है।

नई दिल्ली. नए साल के अवसर पर भारतीय रेलवे ने आम यात्रियों को आधुनिक और किफायती यात्रा की सौगात दी है। पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय (पीडीडीयू) जंक्शन के रास्ते चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट और शेड्यूल गुरुवार रात जारी कर दिए गए। कुल पांच नई ट्रेनों में से तीन ट्रेनें पीडीडीयू जंक्शन से होकर गुजरेंगी, जबकि दो अन्य अलग-अलग रूटों पर संचालित होंगी।

17 और 18 जनवरी को होगा उद्घाटन

इन ट्रेनों का औपचारिक उद्घाटन 17 और 18 जनवरी को प्रस्तावित है। त्योहारों और छुट्टियों के दौरान बढ़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई है। इससे पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, असम और महाराष्ट्र के बीच रेल कनेक्टिविटी और अधिक सुदृढ़ होगी।

क्या है अमृत भारत एक्सप्रेस की खासियत?

अमृत भारत एक्सप्रेस को “आम आदमी की ट्रेन” के रूप में देखा जा रहा है। इसकी प्रमुख तकनीकी विशेषता ‘पुश–पुल’ तकनीक है, जिसमें ट्रेन के आगे और पीछे दोनों ओर इंजन होते हैं। इससे बेहतर एक्सेलरेशन मिलता है और यात्रा समय में कमी आती है।
यह गैर-वातानुकूलित (Non-AC) ट्रेन है, लेकिन सुविधाओं के मामले में आधुनिक है—

झटका-मुक्त यात्रा के लिए आरामदायक सीटें

  • प्रत्येक सीट पर मोबाइल चार्जिंग पॉइंट
  • सुरक्षा के लिए आधुनिक CCTV कैमरे
  • स्वच्छ और आधुनिक डिजाइन के शौचालय
  • इन रूटों पर शुरू होंगी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें
  • हावड़ा – आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस
  • सियालदह – बनारस अमृत भारत एक्सप्रेस
  • पनवेल – अलीपुरद्वार अमृत भारत एक्सप्रेस
  • डिब्रूगढ़ – गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस
  • कामाख्या – रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस (उद्घाटन: 18 जनवरी)

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अमृत भारत एक्सप्रेस के संचालन से लंबी दूरी के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी, समय की बचत और किफायती यात्रा का लाभ मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button