सिंगिंग रियलिटी शो से एक्टिंग तक का सफर थमा: प्रशांत तमांग का निधन
इंडियन आइडल 3 के विजेता प्रशांत तमांग का 45 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन। पाताल लोक 2 में नजर आए सिंगर-एक्टर की मौत से इंडस्ट्री में शोक।

मुंबई. प्रशांत तमांग अब इस दुनिया में नहीं रहे। नेपाल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज सुबह दिल्ली स्थित उनके घर में उन्हें हार्ट अटैक आया। हालत बिगड़ने पर उन्हें द्वारका के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन की पुष्टि फिल्म प्रोड्यूसर राजेश घटानी ने की है। प्रशांत तमांग सिंगिंग के साथ-साथ एक्टिंग में भी सक्रिय थे। हाल ही में उन्हें पाताल लोक के सीजन 2 में देखा गया था।
दिल्ली में पड़ा दिल का दौरा
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशांत तमांग की उम्र 45 साल थी। आज सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और दिल का दौरा पड़ा। बताया जा रहा है कि वे हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में एक परफॉर्मेंस देकर लौटे थे और उन्हें पहले से किसी गंभीर बीमारी की जानकारी नहीं थी। वे अपनी पत्नी और बेटी के बेहद करीब थे।
फिल्मों और वेब सीरीज में भी बनाई पहचान
प्रशांत ने सिर्फ सिंगिंग ही नहीं, बल्कि अभिनय में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। वे गोरखा पलटन में गाना गा चुके थे। इसके अलावा जयदीप अहलावत की चर्चित वेब सीरीज पाताल लोक सीजन 2 में वे डेनियल लेचो के किरदार में नजर आए थे।
कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि वे सलमान खान की अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान में काम कर रहे थे, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
इंडियन आइडल से मिली देशभर में पहचान
इंडियन आइडल 3 जीतने के बाद प्रशांत तमांग देशभर में मशहूर हो गए थे। उनकी सादगी भरी आवाज ने करोड़ों दर्शकों का दिल जीता। शो के बाद उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम्स में काम किया और हिंदी के अलावा नेपाली और बंगाली भाषाओं में भी गाने गाए। नेपाली फिल्मों में भी उन्होंने अभिनय किया, लेकिन कुछ समय बाद वे इंडस्ट्री से दूर होते चले गए। पाताल लोक 2 में उनकी वापसी दर्शकों के लिए एक सरप्राइज मानी जा रही थी।




