देश
अरुणाचल का दिल दहला देने वाला हादसा: ट्रक दुर्घटना में 21 मजदूरों की संभावित मौत
अरुणाचल प्रदेश से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक ट्रक के गहरी खाई में गिरने से असम के 21 दिहाड़ी मजदूरों के मरने की आशंका जताई जा रही है।

नई दिल्ली. अरुणाचल प्रदेश से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक ट्रक के गहरी खाई में गिरने से असम के 21 दिहाड़ी मजदूरों के मरने की आशंका जताई जा रही है। घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक और चिंता की लहर पैदा कर दी है।
तिनसुकिया से मजदूरों को ले जा रहा था वाहन
मिली जानकारी के अनुसार, असम के तिनसुकिया जिले से दिहाड़ी मजदूरों को ले जा रहा एक वाहन अरुणाचल प्रदेश के दुर्गम इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों के मुताबिक, वाहन के खाई में गिरने के बाद कम से कम 21 मजदूरों के मारे जाने की आशंका है।
8 दिसंबर की रात हुआ हादसा, देर से मिली सूचना
यह दर्दनाक हादसा 8 दिसंबर की रात चीन बॉर्डर के पास स्थित हयूलियांग–चागलागाम सड़क पर हुआ। इलाका बेहद दूर-दराज़ है और—
- नेटवर्क कनेक्टिविटी की कमी
- खराब सड़कें
- प्रतिकूल मौसम
जैसी चुनौतियों के कारण हादसे की जानकारी बुधवार शाम तक प्रशासन तक नहीं पहुंच सकी।




