
घाटशिला/बहरागोड़ा. घाटशिला अनुमंडल के बहरागोड़ा थाना अंतर्गत सियालबिंधा गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय से गंभीर मामला सामने आया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ मारपीट, जातिसूचक शब्दों के प्रयोग और पेड़ से बांधने के आरोप में बहरागोड़ा पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
सरस्वती पूजा के दौरान हुआ विवाद
पुलिस के अनुसार विद्यालय परिसर में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था। किसी कारणवश पूजा शुरू होने में कुछ देर हुई, जिससे नाराज होकर पांच युवक प्रधानाचार्य से उलझ गए। आरोप है कि युवकों ने पहले जातिसूचक गालियां दीं, फिर धक्का-मुक्की और मारपीट की तथा बाद में प्रधानाचार्य को परिसर के पास स्थित नीम के पेड़ से बांध दिया।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने बहरागोड़ा थाना को सूचित किया। थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रधानाचार्य को मुक्त कराया।
SC/ST एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज
प्रधानाचार्य की लिखित शिकायत के आधार पर बहरागोड़ा थाना में कांड संख्या 5/26 (दिनांक 23/01/26) दर्ज किया गया। मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं तथा एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम, 1989 के तहत पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने नामजद पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
विद्यार्थियों और अभिभावकों में आक्रोश
इस घटना से विद्यालय के विद्यार्थी और अभिभावक बेहद आहत और नाराज हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि शिक्षण संस्थान में इस तरह की घटना बेहद निंदनीय है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।




