खेल प्रतिभाओं को संबल, यूपी की नीतियों से भविष्य सुरक्षित: दीप्ति शर्मा
उत्तर प्रदेश पुलिस की उपलब्धियों, मानवीय पक्ष और सराहनीय कार्यों को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जनवरी 2025 में शुरू किए गए पॉडकास्ट “बियांड द बैज” का 17वां एपिसोड जारी किया गया।
लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस की उपलब्धियों, मानवीय पक्ष और सराहनीय कार्यों को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जनवरी 2025 में शुरू किए गए पॉडकास्ट “बियांड द बैज” का 17वां एपिसोड जारी किया गया। इस एपिसोड में अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर, विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और स्पोर्ट्स कोटे से चयनित उत्तर प्रदेश पुलिस की पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) दीप्ति शर्मा ने अपने प्रेरणादायक जीवन सफर को साझा किया। एपिसोड की मेजबानी प्राची सिंह, आईपीएस, कमांडेंट 32वीं वाहिनी पीएसी ने की।
खेल से पुलिस सेवा तक का सफर
संवाद के दौरान दीप्ति शर्मा ने अपने खेल जीवन, संघर्ष, उपलब्धियों और पुलिस सेवा से जुड़ने के अनुभवों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने वर्ष 2014 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण, आयरलैंड के खिलाफ बनाए गए 188 रनों के ऐतिहासिक स्कोर और हालिया आईसीसी महिला विश्व कप जीत को अपने जीवन के सबसे यादगार और प्रेरक क्षण बताया।
युवा खिलाड़ियों और बालिकाओं के लिए प्रेरणा
दीप्ति शर्मा ने कहा कि विश्व कप की जीत देश की युवा खिलाड़ियों, विशेषकर बालिकाओं के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत में परिवार के सहयोग को अहम बताते हुए अपने भाई को अपनी प्रारंभिक प्रेरणा बताया।
कुशल खिलाड़ी योजना की सराहना
पॉडकास्ट में दीप्ति शर्मा ने उत्तर प्रदेश सरकार की ‘कुशल खिलाड़ी योजना’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा खिलाड़ियों को दिए जा रहे प्रोत्साहन, रोजगार और सुविधाएं उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करती हैं और भविष्य की सुरक्षा का भरोसा भी देती हैं।
ब्लू जर्सी और खाकी वर्दी का सम्मान
पुलिस सेवा और खेल के बीच संतुलन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ब्लू जर्सी और खाकी वर्दी—दोनों का अपना अलग सम्मान और गरिमा है। खेल से मिले अनुशासन, समर्पण और फिटनेस पुलिस प्रशिक्षण और सेवा में भी अत्यंत सहायक सिद्ध होते हैं।
मैदान की छवि और निजी जीवन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन “मैदान में आपकी दादागिरी चलती है” का उल्लेख करते हुए दीप्ति शर्मा ने स्पष्ट किया कि यह दादागिरी नहीं, बल्कि खेल के प्रति उनका फोकस और समर्पण है, जिससे मैदान पर उनकी छवि सख्त दिखाई देती है। उन्होंने बताया कि मैदान के बाहर वह सहज, सरल और मिलनसार स्वभाव की हैं। व्यस्त खेल और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बावजूद परिवार के साथ समय बिताना उन्हें मानसिक सुकून देता है।
युवाओं के लिए संदेश
युवाओं और विशेषकर खेल में करियर बनाने की इच्छुक बालिकाओं के लिए संदेश देते हुए दीप्ति शर्मा ने कहा कि निरंतर मेहनत, अनुशासन और समर्पण ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने युवाओं से लक्ष्य पर केंद्रित रहने और कभी हिम्मत न हारने का आह्वान किया।
पॉडकास्ट की उपलब्धियां
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की कुशल खिलाड़ी योजना के अंतर्गत अब तक 534 खिलाड़ियों की नियुक्ति उत्तर प्रदेश पुलिस में की जा चुकी है। वहीं, “बियांड द बैज” पॉडकास्ट के अब तक 16 एपिसोड जारी हो चुके हैं, जिनमें देश-प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक, वरिष्ठ अधिकारी, फिल्म जगत की हस्तियां, समाजसेवी, यूपीएससी टॉपर और अन्य प्रेरक व्यक्तित्व अपने विचार साझा कर चुके हैं।




