राम मंदिर पर अश्लील पोस्ट से भड़की हिंसा, यूपी में पुलिस के सामने हिंदूवादी नेताओं पर पथराव
फिरोजाबाद के गांव डौरी में पुलिस की मौजूदगी में हिंदूवादी नेताओं पर पथराव, बाइकों में तोड़फोड़ और कई घायल। राम मंदिर पर आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बढ़ा विवाद।

फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश). उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में उस वक्त तनाव फैल गया, जब पुलिस की मौजूदगी के बावजूद हिंदूवादी नेताओं पर पथराव कर दिया गया। हमलावरों ने बाइकों में भी तोड़फोड़ की। घटना में कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं।
राम मंदिर पर आपत्तिजनक पोस्ट बना विवाद की वजह
जानकारी के मुताबिक, थाना नारखी क्षेत्र के गांव डौरी निवासी राशिद नामक युवक ने अयोध्या के राम मंदिर को लेकर कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसको लेकर हिंदूवादी संगठनों में नाराजगी थी। इसी सिलसिले में राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष शुभम प्रताप सिंह अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ आरोपी से बातचीत करने गांव पहुंचे थे।
बातचीत के दौरान भड़की हिंसा
बताया गया कि दोपहर करीब 12 बजे जब हिंदूवादी नेता आरोपी युवक की पोस्ट को लेकर चर्चा कर रहे थे, तभी समुदाय विशेष के लोगों ने पुलिस और नेताओं को चारों तरफ से घेर लिया और अचानक पथराव शुरू कर दिया। पथराव होते ही मौके पर भगदड़ मच गई।
जान बचाकर भागे लोग, बाइकों में तोड़फोड़
स्थिति बिगड़ते देख हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोग और कुछ पुलिसकर्मी भी अपनी जान बचाने के लिए खेतों की ओर भागे। इसी दौरान गांव में खड़ी हिंदूवादी नेताओं की बाइकों में अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ कर दी। पथराव में कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है।
भारी पुलिस फोर्स तैनात, सीओ ने किया निरीक्षण
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। सीओ टूंडला अमरीश कुमार ने गांव पहुंचकर हालात का जायजा लिया। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए थाना रजावली का अतिरिक्त पुलिस बल गांव में तैनात किया गया है।
मिश्रित आबादी वाला गांव डौरी
थाना नारखी क्षेत्र का गांव डौरी मिश्रित आबादी वाला है। घटना गांव के उस हिस्से में हुई, जहां समुदाय विशेष की आबादी अधिक है। फिलहाल गलियों के बाहर पुलिस का पहरा है और माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
थाने पर जुटे हिंदूवादी कार्यकर्ता
घटना के बाद किसी तरह बचकर निकले हिंदूवादी नेता थाना नारखी पहुंचे, जहां धीरे-धीरे समर्थकों की भीड़ जमा होने लगी। पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर लोगों को समझाने और हालात नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं।




