‘धुरंधर 2’ को लेकर सस्पेंस खत्म, आदित्य धर का बड़ा खुलासा—मार्च में रिलीज तय
‘धुरंधर 2’ पोस्टपोन नहीं होगी। आदित्य धर ने कन्फर्म किया कि रणवीर सिंह की यह स्पाई थ्रिलर 19 मार्च को रिलीज होगी और यश की ‘टॉक्सिक’ से बॉक्स ऑफिस पर सीधा क्लैश होगा।

मुंबई. रिलीज के डेढ़ महीने बाद भी धुरंधर देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। रणवीर सिंह स्टारर इस स्पाई थ्रिलर ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्लॉकबस्टर का दर्जा हासिल किया। फिल्म के सीक्वल का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अब साफ हो गया है कि धुरंधर 2 अपनी तय तारीख 19 मार्च को ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पोस्टपोन की अटकलों पर विराम
बीते कुछ दिनों से खबरें थीं कि बॉक्स ऑफिस क्लैश से बचने के लिए ‘धुरंधर 2’ को टाल दिया जाएगा। हालांकि, फिल्म के निर्देशक आदित्य धर ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए पुष्टि की कि रिलीज में कोई देरी नहीं होगी।
इंस्टाग्राम पर एक फैन द्वारा पहले पार्ट के लिए लिखे गए भावुक संदेश को री-पोस्ट करते हुए आदित्य धर ने कैप्शन में लिखा— “बहुत प्यारा. धन्यवाद. 19 मार्च को सिनेमाघरों में मिलते हैं.”
सीक्वल में क्या होगा खास
आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ 1999 के IC-814 विमान अपहरण, 2001 के भारतीय संसद हमले और 2008 के मुंबई आतंकी हमलों जैसी वास्तविक राजनीतिक घटनाओं से प्रेरित थी।
सीक्वल में रणवीर सिंह के किरदार हमजा अली मजहरी की बैकस्टोरी को विस्तार से दिखाया जाएगा, जिसमें लियारी में उसके गुप्त आतंकवाद-विरोधी ऑपरेशन की झलक मिलेगी।
फिल्म में अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, आर माधवन और राकेश बेदी सहित कई कलाकार नजर आएंगे।
‘टॉक्सिक’ से होगी सीधी भिड़ंत
19 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर 2’ की टक्कर टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स से होगी। यह एक पीरियड गैंगस्टर ड्रामा है, जिसमें यश मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म में रुक्मिणी वसंत, नयनतारा, कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया, हुमा कुरैशी, अक्षय ओबेरॉय और सुदेव नायर भी अहम भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 की जबरदस्त सफलता के बाद यश की बड़े पर्दे पर वापसी है और इसका निर्देशन गीतू मोहनदास ने किया है।




