सामूहिक विवाह में खुशियों की सौगात, सीएम डॉ. मोहन यादव ने 551 जोड़ों को दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधायक श्री मधु गहलोत के पुत्र श्री मोहित सिंह गहलोत और उनकी पुत्रवधू सहित आगर मंडी प्रांगण में सात फेरों के बंधन में बंधे 551 नवविवाहित जोड़ों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इंदौर. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधायक श्री मधु गहलोत के पुत्र श्री मोहित सिंह गहलोत और उनकी पुत्रवधू सहित आगर मंडी प्रांगण में सात फेरों के बंधन में बंधे 551 नवविवाहित जोड़ों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर, इंदौर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित किया।
‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना का सशक्त उदाहरण
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मूल मंत्र के अनुरूप सामूहिक विवाह कार्यक्रम अभिभावकों के लिए बेटियों के विवाह का स्वप्न साकार करने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। ऐसे आयोजन सामाजिक समरसता और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं।
10 हजार बेटियों के विवाह में सहयोग पर जताई खुशी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह जानकर प्रसन्नता व्यक्त की कि विधायक श्री मधु गहलोत अब तक 10 हजार बेटियों के विवाह में सहयोग कर चुके हैं। उन्होंने विधायक श्री गहलोत के पुत्र श्री मोहित सिंह गहलोत से अपेक्षा जताई कि वे अपने पिता द्वारा किए जा रहे समाजसेवा के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे और इस परंपरा को निरंतर आगे ले जाएंगे।
दादा नर्सिंग फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना
मुख्यमंत्री ने इस भव्य और सफल आयोजन के लिए दादा नर्सिंग फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बाबा बैद्यनाथ की धरती पर आयोजित इस मंगल कार्य के लिए आयोजकों, नवदंपतियों और उनके परिजनों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
कई जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित
इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सामाजिक सहभागिता और उत्साह का माहौल देखने को मिला।




