व्यापार

जयपुर एयरपोर्ट पर हंगामा, इंडिगो स्टाफ और यात्रियों में तकरार, 17 उड़ानें रद्द

राजस्थान में फ्लाइट कैंसिलेशन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इंडिगो एयरलाइंस की ओर से शनिवार को भी जयपुर एयरपोर्ट से आने-जाने वाली कुल 17 उड़ानें रद्द कर दी गईं।

जयपुर. राजस्थान में फ्लाइट कैंसिलेशन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इंडिगो एयरलाइंस की ओर से शनिवार को भी जयपुर एयरपोर्ट से आने-जाने वाली कुल 17 उड़ानें रद्द कर दी गईं। लगातार हो रहे रद्दीकरण से यात्रियों की परेशानी चरम पर पहुंच गई है। हालात इतने बिगड़ गए कि जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो स्टाफ और यात्रियों के बीच जमकर बहस और हंगामा भी देखने को मिला।
हालांकि जोधपुर और उदयपुर एयरपोर्ट पर शनिवार को फ्लाइट शेड्यूल सामान्य बताया गया है।

एक दिन में 45 फ्लाइट्स रद्द, सिर्फ जयपुर में एक हफ्ते में 80 से ज्यादा निरस्त

शुक्रवार को जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और जैसलमेर एयरपोर्ट पर भी फ्लाइट रद्द होने और देरी के चलते भारी अव्यवस्था रही। केवल शुक्रवार को ही राजस्थान में कुल 45 फ्लाइट्स रद्द हुईं, जिनमें से अधिकांश इंडिगो एयरलाइंस की थीं।

कई यात्रियों को शनिवार के लिए नई टिकटें दी गईं, लेकिन लगातार बदलते शेड्यूल के कारण उनकी यात्रा को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।

पिछले एक सप्ताह में केवल जयपुर एयरपोर्ट से 80 से अधिक उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। अचानक शेड्यूल बिगड़ने से यात्रियों को जहां भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है, वहीं समय की भी बड़ी बर्बादी हो रही है।

DGCA के नए नियम और तकनीकी दिक्कत बनी वजह

उड़ानें रद्द होने की बड़ी वजह DGCA के नए मेंटेनेंस नियम और विमानों में तकनीकी खामियां बताई जा रही हैं। अधिकारियों के अनुसार, नई मेंटेनेंस बाध्यताओं के बाद कई विमान फिलहाल उड़ान योग्य नहीं रह गए हैं, जिसके चलते एयरलाइनों को मजबूरी में उड़ानों की संख्या घटानी पड़ रही है।

मुंबई रूट पर किराया 5–6 गुना तक बढ़ा

जयपुर से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। लगातार फ्लाइट कैंसिलेशन के चलते अन्य एयरलाइनों ने किराए में भारी बढ़ोतरी कर दी है। शनिवार को मुंबई के लिए किसी भी फ्लाइट में सीट उपलब्ध नहीं थी। वहीं रविवार के लिए स्पाइसजेट की उड़ानों—

  • SG-651 (शाम 6:15 बजे)
  • SG-251 (रात 11:20 बजे) का किराया बढ़कर 37,977 रुपये तक पहुंच गया, जो सामान्य दिनों की तुलना में 5 से 6 गुना अधिक है।

रेलवे का सहारा, तीन स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं

फ्लाइट संकट के कारण जयपुर और आसपास के रेलवे स्टेशनों पर लंबी दूरी के यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ गई है। भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को वैकल्पिक साधन उपलब्ध कराने के लिए नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे ने तीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है।

रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण के अनुसार— 

  • ट्रेन 04062 दिल्ली सराय रोहिल्ला–साबरमती स्पेशल शनिवार दोपहर 2:15 बजे जयपुर पहुंची। वापसी की ट्रेन 04061 7 दिसंबर को दोपहर 3:45 बजे जयपुर आएगी।
  • दुर्गापुरा–बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 7 दिसंबर को दोपहर 12:25 बजे दुर्गापुरा से रवाना होगी। वापसी ट्रेन 8 दिसंबर सुबह 10 बजे बांद्रा से चलेगी।
  • ट्रेन 04725 हिसार–खड़की स्पेशल शनिवार दोपहर 12:40 बजे जयपुर पहुंची। वापसी 8 दिसंबर शाम 5 बजे खड़की से होगी।

रिफंड और होटल स्टे को लेकर यात्रियों की परेशानी

लगातार उड़ानें रद्द होने से एयरपोर्ट पर यात्रियों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। रिफंड, होटल स्टे और री-शेड्यूलिंग को लेकर यात्रियों को काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। कई यात्रियों ने एयरलाइंस और DGCA से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि हालात जल्द सामान्य हो सकें। फिलहाल एयरलाइंस ने स्थिति जल्द सुधारने का आश्वासन दिया है, लेकिन यात्रियों में असमंजस और नाराजगी दोनों बनी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button